पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि दो दिन बाद 15 अगस्त है, आजादी पर मर मिटने वालों को याद करते हुए ही कुछ कीजिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' मंच की शुरुआत की. उन्होंने देश के टैक्सपेयर्स के लिए आभार भी जताया जो अपना टैक्स ईमानदारी से भरते हैं. साथ ही उन लोगों को आइना भी दिखाने की कोशिश की जो सक्षम होते हुए भी अपना टैक्स नहीं भरते हैं. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि दो दिन बाद 15 अगस्त है, आजादी पर मर मिटने वालों को याद करते हुए ही कुछ कीजिए.
टैक्स नहीं भरने वालों को पीएम ने दिखाया आइना
पीएम मोदी ने कहा कि 'बीते 6 साल में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है. ये वृद्धि तो बहुत बड़ी है, लेकिन इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते हैं कि इसके बावजूद भी 130 करोड़ के देश में ये बहुत कम है. इतने बड़े देश में 130 करोड़ में से डेढ़ करोड़ साथी ही इनकम टैक्स जमा करते हैं. मैं आज देशवासियों से भी आग्रह करुंगा, जो सक्षम हैं उनको भी आग्रह करुंगा, भिन्न भिन्न उद्योग व्यापार के संगठन चलाते हैं उनको भी आग्रह करुंगा. इस पर हम सबको चिंतन करने की जरूरत है, देश को आत्मचिंतन करना होगा. और हमारा आत्मचिंतन ही आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक है अनिवार्य है.
इन सारे प्रयासों के बीच बीते 6-7 साल में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में करीब ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है।
लेकिन ये भी सही है कि 130 करोड़ के देश में ये अभी भी बहुत कम है।
इतने बड़े देश में सिर्फ डेढ़ करोड़ साथी ही इनकम टैक्स जमा करते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
पीएम ने कहा कि ये जिम्मेदारी सिर्फ टैक्स डिपार्टमेंट की नहीं है. ये जिम्मेवारी हर भारतीय की है जो टैक्स देने में सक्षम है, लेकिन अभी वो टैक्स नेट में नहीं है. वो स्वप्रेरणा से अपनी आत्मा से पूछकर आगे आएं. दो दिन के बाद 15 अगस्त है, आजादी के लिए मर मिटने वालों को जरा याद कीजिए, आपको लगेगा हां मुझे भी कुछ न कुछ देना चाहिए'.
पीएम मोदी ने टैक्स न भरने वालों को क्या कहा, सुनने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें