19% बढ़ी नौकरीपेशा लोगों की संख्या, EPFO से जुड़े 1.65 करोड़ मेंबर्स
Advertisement
trendingNow12214482

19% बढ़ी नौकरीपेशा लोगों की संख्या, EPFO से जुड़े 1.65 करोड़ मेंबर्स

नौकरी , रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) में सदस्यों की संख्या में बड़ा उछाल आया है. वित्त वर्ष (2023-24) में ईपीएफओ के नए सदस्यों की संख्या 1.65 करोड़ बढ़ गई.

PF

EPFO: नौकरी , रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर आई हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) में सदस्यों की संख्या में बड़ा उछाल आया है. वित्त वर्ष (2023-24) में ईपीएफओ के नए सदस्यों की संख्या 1.65 करोड़ बढ़ गई. ये संख्या बीते वित्त वर्ष से 19 फीसदी ज्यादा है.  

ईपीएफओ में फरवरी में शुद्ध आधार पर 15.48 लाख सदस्य जुड़े है.   ईपीएफओ ने फरवरी, 2024 में शुद्ध आधार पर 15.48 लाख सदस्य जोड़े. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी, 2024 में लगभग 7.78 लाख सदस्यों ने पहली बार  ईपीएफओ से जुड़े. ईपीएफओ के पेरोल आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा संख्या 18-25 आयु वर्ग की है.  

फरवरी 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में इस वर्ग की हिस्सेदारी 56.36 प्रतिशत है.आंकड़े बताते हैं कि संगठित कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा, मुख्य रूप से पहली बार नौकरी चाहने वाले हैं. पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 11.78 लाख सदस्य बाहर निकल गए और बाद में ईपीएफओ में फिर से शामिल हो गए. इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए. इन सदस्यों ने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपनी राशि को स्थानांतरित करने का विकल्प चुना, जिससे दीर्घकालिक वित्तीय कल्याण की रक्षा हुई और उनकी सामाजिक सुरक्षा का विस्तार हुआ. पेरोल आंकड़ों के लिंग-वार विश्लेषण से पता चलता है कि 7.78 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2.05 लाख महिला सदस्य हैं. इसके अलावा, महीने के दौरान महिला सदस्यों की शुद्ध संख्या लगभग 3.08 लाख रही. महिला सदस्यों का जुड़ना अधिक समावेशी और विविध कार्यबल की ओर व्यापक बदलाव का संकेत है.

Trending news