ज़ी मीडिया ब्यूरो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली: आनेवाले चंद दिनों में उपभोक्ताओं को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर कम हो सकती है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते कम कीमतों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में प्रति लीटर दो-दो रूपये की कटौती मुमकिन है।


गौर हो कि एक नवंबर को पेट्रोल के दाम में 2.41 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इसी दिन डीजल के दाम में 2.25 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत इस समय 64.25 रुपए प्रति लीटर है। अगस्त से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.36 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जा चुकी है। अगर ऐसा हुआ तो यह पिछले चार महीने में सातवीं बार कीमतों में कटौती होगी।