Petrol-Diesel Prices Today 26 June 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का दाम
Advertisement
trendingNow1928637

Petrol-Diesel Prices Today 26 June 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का दाम

Petrol-Diesel Prices Today 26 June 2021: तेल कंपनियों ने आज यानी 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price Update) 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यहां देखें अपने शहर का दाम.

Petrol-Diesel Prices Today

Petrol- Diesel Prices Today 26 June 2021: शुक्रवार को शांति के बाद शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने आज यानी 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price Update) 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल (Diesel Price Today) की कीमत 88.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices Hike) में आग लग गई. शुक्रवार तक 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका था. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में भाव इसी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. आज देश के चार मेट्रो शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत यहां देखें.

ये भी पढ़ें-  अब पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए मिलेगी पेंशन स्लिप

4 मेट्रो शहरों में Petrol और Diesel की कीमतें 

शहर            पेट्रोल का रेट   डीजल का रेट             
दिल्ली             98.11             88.65
मुंबई              104.22           96.16
कोलकाता       97.97             91.50
चेन्नई              99.18             93.22

सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स 

पेट्रोल की कीमतों में 60 % हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं. 

ये भी पढ़ें- Indian economy चालू वित्तीय वर्ष में 8.4 से 10.1 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है: NCAER

देखें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Prices) आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC के विशेष सुविधा के तहत आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news