Advertisement
trendingPhotos813341
photoDetails1hindi

Aadhaar Card Alert: दोबारा से शुरू हुई ये ऑनलाइन सर्विस, नहीं जाना होगा आधार केंद्र

आधार कार्ड में कई सारी ऐसी जानकारियां भी हैं जिनको अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र, बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में चक्कर लगाने होते हैं. 

 

जारी की हैंडबुक

1/5
जारी की हैंडबुक

uidai.gov.in/images/AadhaarHandbook2020.pdf पर आधार हैंडबुक की PDF फाइल है. इस हैंडबुक में Aadhaar में नाम बदलवाने से लेकर किसी भी तरह के करेक्‍शन को ठीक कराने का पूरा प्रोसेस दिया है.

 

जोड़ सकते हैं ई-मेल आईडी

2/5
जोड़ सकते हैं ई-मेल आईडी

Aadhaar में बिना डॉक्युमेंट के Email ID चेंज या जोड़ सकते हैं. आधार सेवा केंद्र इसके लिए 50 रुपये फीस लेगा. आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर यह काम करा सकते हैं.

ऐसे अपडेट करें पता

3/5
ऐसे अपडेट करें पता

अगर आप शहर बदल रहे हैं या घर बदल रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. इसके लिए पहले आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होता था. अब यह सुविधा घर पर ही उपलब्ध है.

1.30 अरब आधार कार्ड जारी

4/5
1.30 अरब आधार कार्ड जारी

UIDAI के मुताबिक 1.30 अरब से ज्‍यादा आधार कार्ड भारत में जारी किए गए हैं. बीते कुछ साल में Aadhaar कार्ड का इस्‍तेमाल बढ़ा है. यह भी देखा गया है कि लोग अपने आधार डिटेल को अपडेट कर रहे हैं.  

Biometric चेंज कराने पर 100 रुपये फीस

5/5
Biometric चेंज कराने पर 100 रुपये फीस

Aadhaar में बॉयोमेट्रिक जैसे फोटो चेंज करने के लिए 100 रुपये लगते हैं. UIDAI आपको जेंडर में भी बदलाव या करेक्शन की सुविधा देता है. ये काम भी आधार सेवा केंद्र से होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़