Advertisement
trendingPhotos821723
photoDetails1hindi

घर बैठे मिलेगा Aadhaar Seva Kendra का Appointment, ये है प्रोसेस

नई दिल्ली: अगर आपको अपने आधार (Aadhaar) में किसी भी तरह का अपडेट करना है या कोई बदलाव करना है तो आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर सेवा पाने के लिए अपना अप्वाइंटमेंट या अपनी बारी की बुकिंग ऑनलाइन (Online Booking) कर सकते हैं. 

मिलती हैं ये सुविधाएं

1/5
मिलती हैं ये सुविधाएं

अगर आप आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आप यहां कई तरह के अपडेट करा सकते हैं. इसमें आप फ्रेश आधार भी बनवा सकते हैं. इसके अलावा आप नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो + फिंगरप्रिंट + आइरिस) करा सकते हैं.

ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

2/5
ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें. यहां होम पेज खुलेगा. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar. इस पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा. इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट डिटेल मिल जाएगा. 

बिना डाक्युमेंट के जोड़े ई-मेल आईडी

3/5
बिना डाक्युमेंट के जोड़े ई-मेल आईडी

Aadhaar में बिना डॉक्युमेंट के Email ID चेंज या जोड़ सकते हैं. आधार सेवा केंद्र इसके लिए 50 रुपये फीस लेगा. आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर यह काम करा सकते हैं.

Biometric चेंज कराने पर 100 रुपये फीस

4/5
Biometric चेंज कराने पर 100 रुपये फीस

Aadhaar में बॉयोमेट्रिक जैसे फोटो चेंज करने के लिए 100 रुपये लगते हैं. UIDAI आपको जेंडर में भी बदलाव या करेक्शन की सुविधा देता है. ये काम भी आधार सेवा केंद्र से होगा.

घर बैठे चेंज होंगी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स

5/5
घर बैठे चेंज होंगी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को जारी करने वाली संस्था UIDAI ने करोड़ों आधार कार्ड यूजर्स के लिए फिर से एक जरूरी फैसला ले लिया है. अब आप घर बैठे ही कई सारी आधार से जुड़ी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए अब कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. इन डिटेल्स में कार्डधारक अपना नाम, पता, जन्मतिथि और जेंडर को आसानी से अपडेट कर सकेंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़