Advertisement
trendingPhotos823269
photoDetails1hindi

Personal Loan चाहिए? इन सरकारी बैंकों का लोन है सबसे सस्ता, जानिए नए रेट

Low Rate Personal Loan: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से अगर आपको पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो ये आपके लिए काम की खबर है. आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है. कई सरकारी बैंक्स काफी कम रेट पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहे हैं.

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

1/5
सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Bankbazaar.com के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन 8.9 परसेंट की शुरुआती दर पर दे रहा है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.95 परसेंट पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. 

जब जरूरी हो तभी लें पर्सनल लोन

2/5
जब जरूरी हो तभी लें पर्सनल लोन

सिस्टम में ब्याज दरों में नरमी की वजह से ब्याज दरें तुलनात्मक रूप से कम दिख रही हैं, लेकिन इसके बावजूद ये गोल्ड लोन और टॉपअप लोन के मुकाबले भी ज्यादा हैं. बता दें कि गोल्ड पर ब्याज दरें 7 परसेंट से शुरू होती है. इसलिए बेहतर होगा कि पर्सनल लोन तभी लें जब कोई दूसरा रास्ता न बचे. पर्सनल लोन की जगह आप दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं. 

पर्सनल लोन की जगह दूसरे विकल्प भी मौजूद

3/5
पर्सनल लोन की जगह दूसरे विकल्प भी मौजूद

आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर भी लोन ले सकते हैं, इसके इलावा EPF, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), शेयर और म्यूचुअल फंड्स के बदले भी लोन ले सकते हैं. ऐसे लोन लेने का तरीका भी बेहद आसान और तेज होता है. अगर आपने पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी गई सहूलियत के चलते 6 महीने का मोरेटोरियम लिया है या पर्सनल लोन लिया है तो सबसे पहले आपको अपना लोन का बोझ कम करने के लिए तुंरत कदम उठाने होंगे. 

LIC पॉलिसी पर कैसे लें लोन

4/5
LIC पॉलिसी पर कैसे लें लोन

आपकी LIC पॉलिसी आपका भविष्य तो सुरक्षित करती है, वर्तमान की जरूरतों को भी पूरा कर सकती है. अगर आपके LIC पॉलिसी है तो आप उस पर लोन ले सकते हैं. आप एंडोमेंट पॉलिसी और मनी बैक पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. ऐसी पॉलिसीज में लाइफ कवर के साथ साथ बचत का फैक्टर जुड़ा होता है, जिससे बैंकों को लोन मंजूर करने में कोई दिक्कत नहीं होती है. याद रहे की ULIP और टर्म इंश्योरेंस पर आपको लोन नहीं मिलता है. 

बैंक देतें है पॉलिसी पर लोन

5/5
बैंक देतें है पॉलिसी पर लोन

BankBazaar के मुताबिक LIC के अलावा कई और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां जैसे Edelweiss Tokio Life और ICICI Prudential Life लोन देती हैं, बैंकों में HDFC Bank, ICICI Bank और State Bank of India ग्राहकों को उनकी इंश्योरेंस पॉलिसीज पर लोन देते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़