Advertisement
trendingPhotos817414
photoDetails1hindi

Taxpayers के लिए इनकम टैक्स विभाग की चेतावनी! 'ऐसे मैसेज से जरा बचके'

Income Tax Refund: टैक्स (ITR) भरते ही रिफंड की चाहत में अक्सर लोग फ्रॉड (Fraud) का शिकार हो जाते हैं, साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को सावधान किया है कि रिफंड के लिए आए मैसेज या ई-मेल को कतई न खोलें. अगर ऐसा किया तो आपका खाता हैक हो सकता है.

'फर्जी मैसेज से सतर्क रहें'

1/5
'फर्जी मैसेज से सतर्क रहें'

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर मिलने वाले किसी भी तरह के मैसेज से दूर करने की सलाह दी है, आईटी डिपार्टमेंट ने आगाह किया है कि टैक्सपेयर्स टैक्स रिफंड के नाम से आए ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक न करें. क्योंकि धोखाधड़ी करने वाले इस तरह के फिशिंग मैसेज से टैक्सपेयर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

'रिफंड के नाम पर किसी भी लिंक को क्लिक न करें'

2/5
'रिफंड के नाम पर किसी भी लिंक को क्लिक न करें'

IT डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट में कहा, टैक्सपेयर्स सावधान! किसी भी ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करे. ये फिशिंग संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा नहीं भेजे जाते हैं. कोई भी प्रतिक्रिया केवल अपने ई-फाइलिंग खाते में लॉग इन कर करें और कभी भी ईमेल/लिंक/फॉर्म पर नहीं की जानी चाहिए.

 

आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा हैक

3/5
आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा हैक

दरअसल, ऐसा हर साल होता है, जैसे ही ITR भरने की अंतिम तारीख नजदीक आती है, ऐसे धोखेबाज एक्टिव हो जाते हैं और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर टैक्सपेयर्स को मैसेज भेजकर उन्हें रिफंड हासिल करने का लालच देते हैं. टैक्सपेयर्स को एक लिंक भेजा जाता है, जिसके जरिए उनकी जानकारी जुटाई जाती है, अगर आपने लिंक क्लिक किया और बैंकिंग डिटेल सबमिट की तो आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाता है और खाता खाली. 

IT डिपार्टमेंट नहीं मांगता ये जानकारी

4/5
IT डिपार्टमेंट नहीं मांगता ये जानकारी

IT डिपार्टमेंट ने ट्वीट में अपनी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया है जहां टैक्सपेयर्स शिकायत दर्ज करा सकते हैं और फर्जी रिफंड ई-मेल व फेक वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ने कहा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-मेल के जरिए टैक्सपेयर्स से कभी डिटेल में निजी जानकारी नहीं मांगता. इसके साथ ही. IT डिपार्टमेंट कभी नहीं ई-मेल के जरिए टैक्सपेयर्स के पिन, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड्स, बैंक और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट की जानकारी देने का आग्रह करता है.

यहां तुरंत करें शिकायत

5/5
यहां तुरंत करें शिकायत

अगर आपके पास ऐसा कोई ई-मेल, मैसेज आए तो उस ई-मेल को आप webmanager@incometax.gov.in पर भेज दें या फिर iincident@cert-in.org.in को भेज सकते हैं. ये एक साइबर फ्रॉड है जिसकी शिकायत तुरंत करना चाहिए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़