अगर आपको DDA की इस स्कीम के जरिए फ्लैट लेना है तो आपके पास 16 फरवरी तक मौका, आप फ्लैट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये प्रधानमंत्री आवास योजना Housing for All (Urban) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से लिंक है. आप ज्यादा जानकारी के लिए DDA की आधिकारिक वेबसाइट visit www.dda.org.in पर भी जा सकते हैं और नियम शर्तों का जायजा ले सकते हैं.
ये स्कीम पूरी तरह से ऑनलाइन है, यानी आपको अप्लाई करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. DDA ने एक नया सॉफ्टवेयर AWAAS डेवलप किया है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति एप्लीकेशन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकता है. जैसे फॉर्म को भरना, डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना और पजेशन के लिए पेमेंट देना. ये सॉफ्टयवेयर वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है.
DDA के ये फ्लैट राजधानी दिल्ली के द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, रोहिणी और वसंत कुंज इलाकों में बनाए जाएंगे. Higher Income Group के लिए 215 फ्लैट्स जसोला विहार-शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के करीब बनाए जाएंगे, 15 फ्लैट्स वसंत कुंज में होंगे. 352 Middle Income Group फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 19-B (Dwarka Sector 19-B) में बनाए जाएंगे, 348 फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 16 और 4 फ्लैट्स वसंत कुंज में बनेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के लिए 276 फ्लैट्स द्वारका के मंगलापुरी में बनाकर बेचे जाएंगे
इस बार DDA उन इलाकों में नए फ्लैट्स बेच रही है जहां मेट्रो कनेक्टिविटी है. ताकि लोगों में ये संदेश जाए कि उन्हें कम कीमत पर बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. दरअसल, बीते काफी समय से खरीदारों ने सुविधाओं की कमी के चलते अपने फ्लैट्स DDA को सरेंडर कर दिए थे. करीब 11,000 फ्लैट्स जिसमें ज्यादातर LIG-1-BHK फ्लैट्स थे, जिन्हें 2014 की स्कीम में लॉन्च किया गया था, उनके छोटे साइज और सुविधाओं की कमी के चलते ग्राहकों ने लौटा दिया था. अच्छी बात ये है कि घर खरीदारों से इस बार प्रेफ्रेंशियल लोकेशन चार्ज भी नहीं लिए जाएंगे
ट्रेन्डिंग फोटोज़