दिल्ली सरकार ने Tata Nexon EV को Switch Delhi प्रोग्राम को तहत मिलने वाली सब्सिडी से बाहर कर दिया है. अबतक दिल्ली में जो लोग इस SUV को खरीद रहे थे, उन्हें करीब 3 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था, लेकिन अब ये डिस्काउंट नहीं मिलेगा. यानी जो लोग अब इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदेंगे उन्हें पूरे पैसे देने होंगे.
दरअसल Tata Nexon EV के कई ग्राहक इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उनकी कार में जितनी रेंज का दावा किया गया, उतना नहीं मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने सब्सिडी वापस लेने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह मॉडल एक चार्ज पर एक विशेष रेंज के मानदंड को पूरा करने में नाकाम रहा है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कई लोगों ने नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज पैरामीटर के हिसाब से नहीं होने की शिकायत की थी. गहलोत ने ट्वीट किया, 'कई लोगों की शिकायत के बाद इस ईवी कार मॉडल पर सब्सिडी रोकने का फैसला किया गया है. अभी इसपर समिति की अंतिम रिपोर्ट आनी है’ मंत्री ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों को समर्थन देने के लिए तैयार हैं लेकिन यह विनिर्माताओं द्वारा उपभोक्तओं से किए गए गलत दावों की कीमत पर नहीं होगा.'
Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक SUV को ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए, दिल्ली सरकार XM और XZ+ दोनों वेरिएंट की खरीद पर 1.50 लाख रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा, राज्य सरकार रोड टैक्स छूट और रजिस्ट्रेशन फीस (पंजीकरण शुल्क) में भी छूट दे रही है. नेक्सन ईवी के XM वेरिएंट पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क छूट 1,40,500 रुपये है जबकि XZ+ ट्रिम पर यह छूट 1,49,900 रुपये है. अगर सभी तरह की छूट को मिलाकर देखा जाए तो कुल 3 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिलता है.
दिल्ली सरकार के इस फैसले को टाटा मोटर्स ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. टाटा मोटर्स का कहना है कि Automotive Research Association of India (ARAI) के मुताबिक टाटा नेक्सन ईवी एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी का कहना है कि वास्तविक रेंज AC के इस्तेमाल, ड्राइविंग स्टाइल और वास्तविक परिस्थितियों पर निर्भर करती है, जिसमें गाड़ी को चलाया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़