अगली बार जब आप नेशनल हाईवे पर निकलेंगे तो पहले से ही देख सकेंगे कि किस टोल प्लाजा पर कितना ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, इस हिसाब से आप अपना रूट और प्लान बदल सकते हैं. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road and Transport) ने आज एक रियल टाइम ऑनलाइन ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम का ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर आपको टोल नाकों पर मिनट दर मिनट का अपडेट मिलता रहेगा.
इसके अलावा सड़क और परिवहन मंत्रालय इस बात पर भी विचार कर रहा है कि किसी टोल प्लाजा की FASTags लेन पर अगर ट्रैफिक एक तय समय से ज्यादा हो जाता है तो उसे फ्री कर दिया जाएगा. इसके लिए तीन कलर कोड सिस्टम होगा, जैसे ग्रीन, येलो और रेड. जैसे ही किसी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक रेड लाइन को पार करेगा, टोल प्लाजा को फ्री करके ट्रैफिक खोल दिया जाएगा. हालांकि इसको अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया जा रहा है.
लोगों को गाड़ी के पेपर्स दिखाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का सामना नहीं करना पड़ेगा, RFID के जरिए आपकी गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स स्कैन हो जाएंगे और आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं होगी. इससे पुलिस का भी समय बचेगा और यात्रियों का भी.
सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि FASTags लेन में अब वेटिंग पीरियड तेजी से घट रहा है, पहले वेटिंग पीरियड 464 सेकेंड था, अब घटकर 150 सेकेंड रह गया है. यानी FASTags जैसे इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम से लोगों का काफी वक्त बच रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़