कोरोना महामारी की वजह से भले ही आपके कई काम अटक गए हों, बावजूद इसके कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें आपको इस महीने निपटाना ही होगा. ये काम सीधा आपकी जेब से जुड़े हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं वो पांच काम जिन्हें आपको 30 जून तक पक्के तौर पर पूरा कर लेना है, नहीं तो आपको जुर्माना-पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है.
30 जून 2021 तक आपको अपना आधार और पैन लिंक करना है. ऐसा नहीं करने पर 1 हजार रुपए जुर्माना देना होगा और PAN भी Inactive हो जाएगा और आप बैंकिंग समेत कई दूसरे वित्तीय काम नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आपका PAN एक्टिव नहीं है तो TDS भी 20 परसेंट की दर से कटेगा.
ITR भरने से बचने वालों पर सरकार ने सख्ती की है. सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. नए TDS नियमों के मुताबिक इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 206AB के तहत अब ITR फाइल नहीं करने पर दोगुना TDS देना होगा साथ ही टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) भी ज्यादा लगेगा. 1 जुलाई 2021 से पीनल TDS और TCS दरें 10-20% होंगी जो कि आमतौर पर 5-10% हुआ करती थीं.
अगर आप किसान हैं और PM Kisan योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास 30 जून तक मौका है. इस स्कीम में खुद को रजिस्टर्ड करवा लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खाते में इस साल की दो किस्तें आएंगी. जून या जुलाई में आपको 2000 रुपए मिल जाएंगे, इसके बाद अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. लेकिन इसके लिए आपकी एप्लीकेशन का पास होना जरूरी है.
देश के दिग्गज बैंकों SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटिजन्स के लिए स्पेशल FD शुरू की थी, जो कि 30 जून 2021 को खत्म हो रही है. इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और आम FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इसमें इस महीने निवेश कर सकते हैं.
अगर आप सिंडिकेट बैंक के खाताधारक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. इस बैंक का 1 जुलाई से बैंक के IFSC कोड बदलने जा रहा है. 1 जुलाई 2021 से बैंक के नए IFSC कोड लागू हो जाएंगे. सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड लेना होगा. सिंडिकेट बैंक का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक में विलय हो चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़