HDFC बैंक FD में 2 करोड़ रुपयों के 5 साल तक के निवेश पर 5.30 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए ये ब्याज दर 5.80 फीसदी है. 2 करोड़ से ज्यादा की रकम पर ये ब्याज दर 4.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 फीसदी है.
Axis बैंक भी FD के जरिए निवेश पर अच्छा रिटर्न दे रहा है. 2 करोड़ तक की रकम पर 5.40 की ब्याज दर मिल रही है जबकि 2 करोड़ से 4.91 करोड़ तक 4.25 फीसदी ब्याज दर है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ से नीचे की रकम पर 5.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो 2 करोड़ से 4.91 करोड़ तक के निवेश पर 4.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में निवेश के जरिए भी आप दोहरा फायदा ले सकते हैं. 5 साल तक की एफडी पर एसबीआई 5.30 फीसदी ब्याज दे रहा है तो वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 5.80 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक के फिक्सड डिपोजिट पर भी काफी अच्छा रिटर्न मिल रहा है. 5 साल के लिए 2 करोड़ से कम के निवेश पर 5.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इतने ही समय और इतनी ही रकम के FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
टैक्स सेविंग फिक्सड डिपोजिट में निवेश करके आप दोहरा लाभ कमा सकते हैं. एक तो आपको इनकम टैक्स में राहत मिलेगी और दूसरी तरफ आपको जमा की गई राशि पर ब्याज भी मिलेगा. कुल मिलाकर अगर आप 5 साल के लिए टैक्स सेविंग फिक्स डिपोजिट में निवेश करते हैं तो आपका फायदा ही फायदा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़