भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC of India) ने एक बार फिर से लोगों को बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने की सुविधा दी है. इसके तहत पॉलिसी दोबारा शुरू करने पर लोगों को 30 फीसदी छूट मिलेगी.
कई बार पॉलिसी लेने के बाद लोग समय पर प्रीमियम भरना भूल जाते हैं. ऐसे में लगातार प्रीमियम का भुगतान न होने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है. अगर आप पॉलिसी को जारी रखना चाहते हैं तो फिर समय पर पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करें.
बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करना फायदे का सौदा है क्योंकि बीमा पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से तय होता है. अगर बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू किया जाता है तो फिर कुछ लेट फीस ही देनी होगी.
हालांकि पॉलिसी शुरू करने से पहले कोविड-19 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसी गाइडलाइन आई है.
पांच साल से बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू करने की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा देश भर में मौजूद एलआईसी के सैटेलाइट कार्यालयों में भी उपलब्ध होगी. इस दौरान लोगों को विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत भी नहीं होगी. इस दौरान कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को समयपूर्व बीच में बंद पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी.
एलआईसी ने इस सुविधा को 6 मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है. इससे पहले भी इस तरह का अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर तक भी चलाया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़