Advertisement
trendingPhotos844686
photoDetails1hindi

3 लाख से भी कम में खरीद सकते हैं ये 2 धांसू कार, फीचर्स भी हैं कमाल

अगर आप कम पैसों में बढ़िया फीचर्स वाली नई कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और निसान मोटर्स (Nissan Motors) अपने ग्राहकों को तीन लाख रुपये में कार खरीदने का मौका दे रही है. आप खुद दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में जान तय करें कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी.

डैटसन रेडी-गो

1/8
डैटसन रेडी-गो

भारतीय बाजार में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान की बजट कार Datsun Redi-Go लोगों को खूब पसंद आ रही है. कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट Datsun Redi-Go और Datson Go Plus में लॉन्च किया है. ये कार मार्केट में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

कैसी है डैटसन रेडी-गो की परफॉमेंस

2/8
कैसी है डैटसन रेडी-गो की परफॉमेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो डैटसन रेडी-गो का 0.8-लीटर इंजन 5678 RPM पर 54 PS की पावर और 4386 RPM पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है. जबकि रेडी-गो का 1-लीटर इंजन 5500 RPM पर 68 PS की पावर और 4250 RPM पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस

3/8
5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस

कंपनी के अनुसार, डैटसन रेडी-गो का 0.8-लीटर इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.86 लाख रुपये है.

डैटसन रेडी-गो फीचर्स

4/8
डैटसन रेडी-गो फीचर्स

यह कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. रेडी गो कार की लंबाई 3,429 mm, चौड़ाई 1,560 mm, ऊंचाई 1,541 mm है. इस कार में इंजन 800CC है. कार में ब्लुटूथ ऑडियो सिस्टम लगा है. इसका एक्सटीरियर लुक इसे अलग दिखाता है. यह कार भी 5 सीटर है. 

मारुति सुजुकी ऑल्टो

5/8
मारुति सुजुकी ऑल्टो

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी कंपनी का नाम सबसे ऊपर है. कंपनी की ऑल्टो सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है. इस कार में पावर के लिए 796CC, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है.

कैसी है मारुति सुजुकी ऑल्टो की परफॉमेंस

6/8
कैसी है मारुति सुजुकी ऑल्टो की परफॉमेंस

वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑल्टो का इंजन 6000 RPM पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

ऑल्टो की कीमत

7/8
ऑल्टो की कीमत

मारुति कंपनी के अनुसार, Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो फीचर्स

8/8
मारुति सुजुकी ऑल्टो फीचर्स

पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में यह कार 32.99 किलोमीटर का माइलेज देती है. ऑल्टो कार में आपको फ्रेश और स्पेसियस इंटीरियर मिलेगा. इंटीरियल डुअल टोन में है. बात सेफ्टी की करें तो इसमें डुअल एयरबैग भी लगे हैं. इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ट्यूबलेस टायर लगे हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. इसमें स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम का भी ऑप्शन है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़