SBI ने ट्वीट के जरिए महिलाओं को बधाई भी दी है. एसबीआई ने लिखा है ' Happy Women's Day to all the incredible women! Shine on... Not just today but everyday'.
महिला दिवस के मौके पर SBI ज्यूलरी (Jewellery) की खरीद पर भी ऑफर दे रहा है. कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers), तनिष्क (Tanishq) से शॉपिंग का पेमेंट SBI की YONO एप से करने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.
एसबीआई ने स्पेशल ऑफर में महिलाओं के लिए होम लोन पर ब्याज दर और घटा दी है. महिलाओं के लिए 5 BPS की अतिरिक्त कटौती की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अब महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 0.05 फीसदी सस्ता लोन मिलेगा.
हाल ही में एसबीआई ने होम लोन सेक्टर में बड़ी कामयाबी हासिल की है. कुल 34 फीसदी मार्केट पर एसबीआई का कब्जा है. एसबीआई ने कुल 5 लाख करोड़ तक का लोन अब तक दे दिया है. एसबीआई का टारगेट है कि 2024 तक इस आंकड़े को 7 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया जाए.
एसबीआई ने होम लोन के लिए अलग से कस्टमर केयर नंबर जारी किया है. जो भी लोग एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं वो मोबाइल नंबर 72089-33140 पर घर बैठे पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़