Advertisement
trendingPhotos861912
photoDetails1hindi

International Women's Day पर SBI का तोहफा, होम लोन की ब्याज दर और घटाई

International Women's Day के मौके पर अपना घर खरीदने वालों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बड़ी सौगात दी है. महिलाओं के लिए एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में और कटौती की है. ऑफर के तहत अब महिलाओं को 5 BPS (Basis points) की अतिरिक्त छूट दी गई है. इसके अलावा गहनों की खरीद (Jewelry Shopping) पर भी स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है.

 

एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी बधाई

1/5
एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी बधाई

SBI ने ट्वीट के जरिए महिलाओं को बधाई भी दी है. एसबीआई ने लिखा है ' Happy Women's Day to all the incredible women! Shine on... Not just today but everyday'.

Jewelry पर डिस्काउंट

2/5
Jewelry पर डिस्काउंट

महिला दिवस के मौके पर SBI ज्यूलरी (Jewellery) की खरीद पर भी ऑफर दे रहा है. कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers), तनिष्क (Tanishq) से शॉपिंग का पेमेंट SBI की YONO एप से करने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.

महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर

3/5
महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर

एसबीआई ने स्पेशल ऑफर में महिलाओं के लिए होम लोन पर ब्याज दर और घटा दी है. महिलाओं के लिए 5 BPS की अतिरिक्त कटौती की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अब महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 0.05 फीसदी सस्ता लोन मिलेगा.

एसबीआई की रिकॉर्ड कामयाबी

4/5
एसबीआई की रिकॉर्ड कामयाबी

हाल ही में एसबीआई ने होम लोन सेक्टर में बड़ी कामयाबी हासिल की है. कुल 34  फीसदी मार्केट पर एसबीआई का कब्जा है. एसबीआई ने कुल 5 लाख करोड़ तक का लोन अब तक दे दिया है. एसबीआई का टारगेट है कि 2024 तक इस आंकड़े को 7 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया जाए. 

घर बैठे लें ऑफर की जानकारी

5/5
घर बैठे लें ऑफर की जानकारी

एसबीआई ने होम लोन के लिए अलग से कस्टमर केयर नंबर जारी किया है. जो भी लोग एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं वो मोबाइल नंबर 72089-33140 पर घर बैठे पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़