Advertisement
trendingPhotos1151077
photoDetails1hindi

Most expensive stocks: भारत के 5 सबसे महंगे शेयर! कीमत सुन रह जाएंगे दंग, जानिए कौन हैं इनके निवेशक

Most expensive stocks in india: शेयर बाजार में जोखिम जरूर है लेकिन कई स्टॉक्स अपने निवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. वैसे तो शेयर बाजार (Stock market) में कई ऐसे पेनी स्टॉक्स हैं तो रिटर्न के मामले में टॉप पर हैं. लेकिन आज हम आपको यहां ऐसे लग्जरी शेयरों (Highest stock Price in India) के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत सुन आप हैरान रह जाएंगे. और सबसे बड़ी बात कि इन्होंने इन्वेस्टर्स को बेहिसाब रिटर्न दिया है. इसका मैक्सिमम रिटर्न 82,000 पर्सेंट तक का है. इन शेयरों के भाव 67,000 रुपये तक पहुंच गए हैं और इन्होंने मैक्सिमम 82,000 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है. ये कंपनियां BSE-NSE पर लिस्टेड हैं. आइए डालते हैं इन पर नजर. 

इन शेयरों के निवेशक कौन?

1/6
इन शेयरों के निवेशक कौन?

अब सवाल आता है कि आखिर इन शेयरों के निवेशक कौन है? दरअसल, निवेशक कम वॉल्यूम में इन महंगे शेयरों जैसे MRF, Pageindustries, Honeywell Automation, Shreecement और 3M india में निवेश कर रहे हैं. ऐसे लग्जरी शेयरों में ज्यादातर इंडस्ट्रियलिस्ट पैसे लगाते हैं, क्योंकि इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. हालांकि इनके रिटर्न भी बहुत ज्यादा हैं. 

MRF Limited है टॉप पर

2/6
 MRF Limited है टॉप पर

बीएसई-एनएसई के अनुसार इस लिस्ट में टॉप पर हैं- MRF Limited के शेयर. कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्ट हैं और इस शेयर की कीमत 67,830 रुपये है. एमआरएफ लि. के शेयरों की लिस्टिंग 18- सितंबर-1996 को हुई थी. इस शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 4,000 पर्सेंट का है. इसका मार्केट कैप 28,43,351.33 लाख रुपये है. आपको बता दें कि मद्रास रबर फैक्ट्री ऑटो इंडस्ट्री के संबंधित कंपनी है. एमआरएफ भारत में टायरों का सबसे बड़ा निर्माता है, जो दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्माता भी है. 

Page Industries Limited है धमाकेदार

3/6
Page Industries Limited है धमाकेदार

दूसरे नंबर पर आ रहा है- पेज इंडस्ट्री लि. का शेयर. यह 45,312.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है और इसका  मैक्सिम रिटर्न 16,000 पर्सेंट से ज्यादा का है. यह टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी है और एनएसई पर लिस्टेड है. इसका मार्केट कैप 50,63,858.80 लाख रुपये है. 

Honeywell Automation India Ltd के दमदार शेयर

4/6
Honeywell Automation India Ltd के दमदार शेयर

इस लिस्ट में अगला शेयर है- Honeywell Automation India Ltd का, जिसकी कीमत 40,033 रुपये है. एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 18 जुलाई 2003 में हुई थी और इसका मार्केट कैप 35,41,251 लाख रुपये है. इसने अधिकतम 42,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (HAIL) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में लिस्टेड हैं. 

Shree Cement Ltd के शेयर

5/6
Shree Cement Ltd के शेयर

श्री सीमेंट के शेयर 25,000 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका मार्केट कैप 91,212.13 करोड़ रुपये है.  इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टेड हैंऔर इसकी एनएसई पर लिस्टिंग 26 अप्रैल 1995 को हुई थी. यह कंपनी Construction Materials सेक्टर की है जो कि सीमेंट और सीमेंट के प्रोडक्ट्स बनाती हैं.

3M India Ltd भी टॉप लिस्ट में

6/6
3M India Ltd भी टॉप लिस्ट में

इस लिस्ट में अगला नंबर है- 3M इंडिया लिमिटेड के शेयर, जिसकी कीमत 21,234.65 है. इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टेड हैं और इसका मार्केट कैप 23,927.01 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के शेयरों ने अब तक 8,751.33% का रिटर्न दिया है. आपको बता दें कि यह कंपनी विविध सेक्टर में ऐक्टिव है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़