आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे सारे असली नोट, जो बाजार में चलने की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें ले लिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा. बदले में उसी कीमत के नए नोट बाजार में उतार दिए जाएंगे.
कई बार हमें पुराने या कटे फटे नोट मिलते हैं, जिन्हें आम लोग या दुकानदार तक लेने से इनकार कर देता है. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर इस नोट का करें क्या? लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं उनके पैसे डूब तो नहीं जाएंगे? आपकी इस समस्या का समाधान हमारे पास है. हम बता रहे हैं ऐसी जगहों के बारे में, जहां से आप इन नोटों को बदल सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2018 में कटे फटे नोटों को लेकर गाइडलाइन्स जारी की थी. एक तरफ आरबीआई ने नोटों पर पेन से लिखने की मनाही कर दी थी, तो दूसरी तरफ उन्हें बदलने के नियमों में ढील भी दी थी. ऐसे में अगर आपके पास भी कोई ऐसा नोट है, जो कटा फटा या गल कर पुराना हो चुका है, और वो बाजार में नहीं चल रहा है. तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. क्योंकि आप उसे बदल सकते हैं.
आरबीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक अगर आपके पास कटा फटा नोट है, तो उसकी हालत के मुताबिक आपको बदलकर नए नोट दे दिए जाते हैं. कई बार नोट की हालत बेहद बुरी होती है, तो आरबीआई उसका आधा दाम देती है और पुराना नोट रखकर नया नोट दे देती है. इसके लिए आपको कुछ खास बैंक की शाखाओं में या आरबीआई के किसी भी दफ्तर में जाना पड़ेगा, लेकिन इससे फायदा आपको ही होगा. क्योंकि कटे फटे नोटों को बदले में आपको मिलेंगे एकदम चमकते 200, 500 या 2000 के नोट. इस बारे में भी आरबीआई ने कुछ नियम बनाए हैं.
अगर आप के पास 20 नोट या 5000 रुपए तक के कटे-फटे और पुराने नोट हैं, जो बाजार में नहीं चल रहे. तो आरबीआई के किसी भी दफ्तर से उनके बदले में आपको तुरंत नकद धनराशि मिल जाएगी. इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. हां, अगर आपके पास 20 नोट से ज्यादा या 5000 रुपए से अधिक के मूल्य के नोट हैं, तो बैंक या आरबीआई की शाखा सारे नोट आपसे ले लेगी और इसके बाद गाइडलाइन्स के हिसाब से पैसे सीधे आपके खाते में पहुंच जाएंगे.
अगर आपके पास 50 हजार से ज्यादा के पुराने कटे-फटे नोट हैं, तो फिर इसमें थोड़ा समय लगेगा. इतने ज्यादा नोटों को बदलने के लिए बैंक चार्ज भी लगाएगा. हालांकि ये पैसे भी सीधे आपके खाते में जाएंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे सारे असली नोट, जो बाजार में चलने की स्थिति में नहीं हैं. उन्हें ले लिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा. बदले में उसी कीमत के नए नोट बाजार में उतार दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को 'M' अक्षर के तानाशाहों की याद आई, लेकिन इस नाम के महान नेताओं को क्यों भूले?
ट्रेन्डिंग फोटोज़