PM Mudra Loan: 1999 रुपये जमा करने पर मिलेगा 10 लाख का लोन? जानिए क्या कहा सरकार ने
PM Mudra Loan PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में बताया गया है कि 1999 रुपये जमा करने पर पीएम मुद्रा लोन दिया जाएगा.
नई दिल्ली: PIB Fact Check: आम जनता की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. ऐसे ही जनता के हित में एक लाभकारी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana). इस योजना के तहत लोगों को सरकार की तरफ से लोन मुहैया कराया जाता है. इसमें ब्याज दर काफी कम होता है. इसी बीच इस योजना को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
एक मैसेज हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में बताया गया है कि 1999 रुपये जमा करने पर पीएम मुद्रा लोन दिया जाएगा. इस मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम मुद्रा योजना के तहत जारी किया गया ये लेटर लोन मिलने की गारंटी है.
ये भी पढ़ें- आज से बदल जाएगा रेलवे का बड़ा नियम! टिकट बुक करने से पहले जान लें वरना होगी दिक्कत
क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई?
अगर आपके पास भी ये मैसेज आया है तो पहले इसकी सच्चाई जरूर चेक कर लें. कई बार ऐसे फेक मैसेज भी वायरल होते हैं. सरकारी योजनाओं से संबंधित वायरल मैसेज की पड़ताल करने वाली सरकारी सूचना एजेंसी पीआईबी (PIB) ने इसका फैक्ट चेक किया है. PIB Fact Check ने पीएम मुद्रा योजना से संबंधित इस वायरल मैसेज की गहन पड़ताल की और इसकी सच्चाई बताई.
पीआईबी ने दी ये जानकारी
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस मैसेज की जानकारी दी है. PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह फर्जी बताया है और कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार की तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं जारी किया गया है. ट्वीट में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार के नाम पर हो रहे ऐसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें और सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड का अचूक मंत्र! इस दिवाली से शुरू करें यह स्पेशल निवेश, जल्दी बनेंगे करोड़पति
क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना?
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 8 अप्रैल 2015 को 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत आम लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. इसमें किसी तरह की कोई गारंटी नहीं दी जाती है.