PM Kisan: बड़ा झटका! लाखों किसानों को वापस करने होगें पीएम किसान के पैसे, सरकार ने जारी कि लिस्ट
Advertisement
trendingNow11342581

PM Kisan: बड़ा झटका! लाखों किसानों को वापस करने होगें पीएम किसान के पैसे, सरकार ने जारी कि लिस्ट

PM Kisan Scheme Update: अगर आप भी इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे हैं तो अब आपको 2000 रुपये वापस करने होंगे.

PM Kisan: बड़ा झटका! लाखों किसानों को वापस करने होगें पीएम किसान के पैसे, सरकार ने जारी कि लिस्ट

PM Kisan Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ लेने वाले लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी इस सरकारी स्कीम का फायदा ले रहे हैं तो अब आपको 2000 रुपये वापस करने होंगे. केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. जांच में पता चला है कि यूपी के करीब 21 लाख अपात्र किसान इस सरकारी स्कीम का लाभ ले रहे हैं. 

क्यों वापस करना होगा पैसा?
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वेरिफिकेशन में करीब 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं. इन लोगों को इस योजना के तहत अब तक दी गई पूरी राशि को वापस करना होगा. जिन भी लोगों ने गलत तरीके से इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाया है उन लोगों को इस पैसे को वापस करना होगा. 

इस महीने के आखिर तक आएगा पैसा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम किसान की 12वीं किस्त इस महीने के आखिर में जारी की जाएगी, लेकिन इस किस्त का पैसा उन लोगों के खाते में ही ट्रांसफर किया जाएगा, जिसने केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उनका वेरिफिकेशन होना भी जरूरी है. 

2000 रुपये की मिलती हैं 3 किस्तें
इसके साथ ही मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना डाटा को पोर्टल पर अपलोड कर दें, जिससे कि उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सके. सरकार की ओर से किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्ते जारी की जाती हैं. इस योजना के तहत हर पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news