Rakesh Jhunjhunwala के ये शेयर देंगे जबरदस्त रिटर्न! ब्रोकरेज हाउसेज ने दी सलाह, जानिए निवेश का तरीका
Advertisement
trendingNow11050322

Rakesh Jhunjhunwala के ये शेयर देंगे जबरदस्त रिटर्न! ब्रोकरेज हाउसेज ने दी सलाह, जानिए निवेश का तरीका

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के फंडामेंटल बेहद दमदार दिख रहे हैं. इनके बेहतर आउटलुक को देखते हुए अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने इनमें निवेश करने की सलाह दी है.

Rakesh Jhunjhunwala

नई दिल्ली: Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयर (rakesh jhunjhunwala stocks) के फंडामेंटल दमदार दिख रहे हैं. इनके जबरदस्त आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज ने भी इनमें निवेश करने की सलाह दी है. अगर आप निवेश के लेकर थोड़े भी कनफ्यूज हैं तो इन शेयरों को देख सकते हैं.

  1. राकेश झुनझुनवाला के दमदार शेयर देंगे जबरदस्त रिटर्न
  2. ब्रोकरेज ने इसनें निवेश की दी सलाह
  3. जानें कौन -कौन से स्टॉक देंगे रिटर्न 

इनमें SAIL, Orient Cement, Star Health और Lupin शामिल हैं. Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इन दमदार शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है. अगर आपने अबतक इनमें निवेश नहीं किया है तो आगे बेहतर मुनाफे के लिए पोर्टफेलियो में शामिल कर सकते हैं

SAIL

सेल को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मेटल सेक्टर के दमदार स्टॉक SAIL में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर के लिए मोतीलाल ओसवाल नेटारगेट 142 रुपये रखा है. इस शेयर का करंट प्राइस 113 रुपये है. मौजूदा तिमाही में डिमांड कमजोर होने के चलते इंपैक्ट पड़ा है. डिमांड कमजेर रहने से इंटरने शनल स्टील प्राइस में कमी आई है.

राकेश झुनझुनवाला की SAIL में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है. गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.4 फीसदी स्टेक बढ़ाया था. उनके पास कंपनी के कुल 72,500,000 शेयर हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! महंगाई भत्‍ते के कैलकुलेशन का बदल गया फॉर्मूला! जानिए अब कितनी आएगी सैलरी

Orient Cement

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने Orient Cement में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर के लिए अरिहंत कैपिटल ने टारगेट 238 रुपये रखा है. इस शेयर का करंट प्राइस 163 रुपये है. इंफ्रा और हाउसिंग सेक्टर में एक्टिविटीज बढ़ने से सीमेंट की डिमांड बढ़ी है. सीमेंट की डिमांड बढ़ने की वजह से एडवांटेज लेने में Orient Cement अच्छे पोजिशन पर है.

गौरतलब हैं कि कंपनी के फाइनेंशियल लगातार अच्छे हो रहे हैं. राकेश झुनझुनवाला की SAIL में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में उन्होंने हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया थ. उनके पास कंपनी के कुल 2,500,000 शेयर हैं.

Star Health

इसके साथ ही, ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने Star Health में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 1135 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि करंट प्राइस 834 रुपये है. इंडस्ट्री में अगले 10 साल तक इंश्योरेंस इंडस्ट्री के आउटलुक में मजबूती बने रहने की उम्मीद है.

ब्रोकरेज के अनुसार FY25 तक Star Health के GWP में 25% CAGR ग्रोथ रह सकती है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदरी है.

ये भी पढ़ें-  रेलवे का बड़ा फैसला! अब ट्रेन में महिलाओं को सीट मिलने में नहीं होगी दिक्कत, मिलेगी रिजर्व बर्थ

Lupin

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Lupin में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 900 रुपये के आस पास है. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की हिस्सेदरी अभी 1 फीसदी से कम है.

Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी न्यूज के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news