Ration Card: सरकार के फैसले से गरीबों की लग गई लॉटरी, इस महीने तक मिलेगा फ्री राशन
Ration Card: अप्रैल से सितंबर 2022 के लिए कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन बांटे जाने का प्रावधान है. अभी तक योजना पर सितंबर तक की मंजूरी मिली है.
Ration Card: यदि आप भी राशन कार्ड पर फ्री राशन का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है. यूपी में केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह योजना का छठा चरण होगा और इसमें 44.61 लाख मीट्रिक टन राशन बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है.
15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले से 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल से सितंबर 2022 के लिए कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन बांटे जाने का प्रावधान है. अभी तक योजना पर सितंबर तक की मंजूरी मिली है. ऐसे में अक्टूबर से लाभार्थियों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
150 मीट्रिक टन राशन का मुफ्त वितरण हुआ
अभी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम चावल मिल रहा है. पिछले दिनों गेहूं की खरीद होने पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय चावल का ही वितरण किया जा रहा है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि अप्रैल, 2020 से मई 2022 तक प्रदेश में करीब 150 मीट्रिक टन राशन का मुफ्त वितरण हो चुका है.
आपको बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन मुहैया कराया जाता है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अनुसार सभी अंत्योदय कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड धारक और श्रम विभाग में रजिर्स्ड मजदूरों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर