RBI ने कोटक बैंक पर क्यों लिया एक्शन? अब पुराने ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा...
Advertisement

RBI ने कोटक बैंक पर क्यों लिया एक्शन? अब पुराने ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा...

Kotak Mahindra Bank News Update: आरबीआई (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने से रोक दिया गया है. रिजर्व बैंक के इस एक्शन का बैंक के पुराने ग्राहकों पर क्या असर होगा...?

RBI ने कोटक बैंक पर क्यों लिया एक्शन? अब पुराने ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा...

RBI action against Kotak Mahindra Bank: रिजर्व बैंक की तरफ से अब प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank customer) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. आरबीआई (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने से रोक दिया गया है. अब बैंक किसी भी नए ग्राहक को कोई क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही वह अब से ऑनलाइन औप मोबाइल बैंकिंग चैनल के जरिए कोई भी नया ग्राहक नहीं जोड़ सकता है. 

आखिर क्यों लगाया गया है ये प्रतिबंध?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35ए के तहत यह कार्रवाई की है. आरबीआई ने बताया है कि साल 2022 और 2023 के बीच में बैंक के आईटी इंफ्रास्टक्चर में अपडेशन नहीं होने की वजह से बैंक काफी समय से परेशानियों का सामना कर रहा था. आरबीआई की तरफ से इसको लेकर पहले भी आगाह किया जा चुका था, लेकिन बैंक अपनी खामियों को दूर नहीं कर रहा था, जिसके बाद आरबीआई ने अब यह एक्शन लिया है. 

नियामक के मुताबिक, आने वाले समय में बैंक का सर्वर ठप्प न हो और ग्राहकों को गंभीर परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी को देखते हुए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, आईटी सेक्टर से जुड़ी खामियों से ग्राहकों को तो परेशानी होती है, लेकिन इससे डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल इकोसिस्टम भी खराब होता है. 

पुराने ग्राहकों पर क्या असर होगा?

देश में इस समय बड़ी संख्या में ग्राहक कोटक महिंद्रा बैंक की सर्विसेज का फायदा ले रहे हैं, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आरबीआई की इस कार्रवाई का पुराने ग्राहकों पर क्या असर होगा? हालांकि, जो लोग बैंक के पहले से ग्राहक है उन्हें पहले की तरह सभी सर्विसेज मिलती रहेंगी. केंद्रीय बैंक की तरफ से कहा गया है कि बैंक अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड यूजर्स को पहले की तरह ही सुविधाएं देना जारी रखेगा. 

देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक

मार्केट कैप के लिहाज से कोटक महिंद्रा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, इस समय पहले नंबर पर HDFC bank का नाम है. HDFC का मार्केट कैप 11.48 लाख करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर ICICI Bank का नाम है और इसका मार्केट कैप 7.69 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, तीसरे नंबर पर पब्लिक सेक्टर के बैंक SBI का नाम है. इसका मार्केट कैप 6.89 लाख करोड़ रुपये है. 

बैंक में 4.12 करोड़ हैं ग्राहक

इस समय कोटक महिंद्रा बैंक के 4.12 करोड़ ग्राहक हैं और इनमें से करीब 49 लाख से ज्यादा ग्राहकों के पास एक्टिव क्रेडिट कार्ड हैं. वहीं, 28 लाख से ज्यादा ग्राहकों के पास एक्टिव डेबिट कार्ड हैं. 

आज शेयरों पर दिखेगा असर

आज बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों पर आरबीआई के फैसले का असर दिखेगा. बुधवार को कंपनी का स्टॉक 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1,842.95 के लेवल पर क्लोज हुआ था. पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 6.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में निवेशकों को 5.09 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

Trending news