लदने वाले हैं सस्ते मोबाइल डेटा के दिन? Airtel चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा- टैरिफ बढ़ाने में नहीं हिचकेंगे
Advertisement
trendingNow1976265

लदने वाले हैं सस्ते मोबाइल डेटा के दिन? Airtel चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा- टैरिफ बढ़ाने में नहीं हिचकेंगे

Airtel Tariff Hike: सुनील भारती मित्तल ने एक बार फिर टेलीकॉम इंडस्ट्री पर टैक्स के बोझ और कंपनी पर भारी कर्ज को लेकर कहा है कि वो टैरिफ बढ़ाने से नहीं हिचकेंगे. 

लदने वाले हैं सस्ते मोबाइल डेटा के दिन? Airtel चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा- टैरिफ बढ़ाने में नहीं हिचकेंगे

नई दिल्ली: Airtel Tariff Hike: आने वाले दिनों में आपके मोबाइल फोन का बिल बढ़ सकता है. दरअसल, Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि कंपनी पर भारी कर्ज है और इसलिए कंपनी टैरिफ बढ़ाने से नहीं हिचकेगी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि आने वाले समय में सस्ते मोबाइल डेटा के दिन लद जाएंगे. बात करना भी महंगा हो सकता है.

  1. एयरटेल पर भारी कर्ज, टैरिफ बढ़ाने से नहीं हिचकेंगे: मित्तल
  2. इंडस्ट्री पर टैक्स का बोझ अब भी बना हुआ है: मित्तल
  3. अगले साल की दूसरी छमाही तक 5G एक सच्चाई बन चुकी होगी

21,000 करोड़ का राइट्स इश्यू ला रही एयरटेल

सुनील भारती मित्तल के इस बयान के एक दिन पहले ही एयरटेल ने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को राइट्स इश्यू जारी करके 21,000 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया था, ताकि देश में 5G लॉन्चिंग के लिए खुद को तैयार कर सके और अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर सके.

VIDEO-

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Zomato की ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ वाले विज्ञापन पर हुई खिंचाई, तो कंपनी ने दी सफाई-इसे गलत तरीके से समझा गया 

एयरटेल पर भारी कर्ज: सुनील मित्तल 

इनवेस्टर्स कॉल के दौरान, सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी पर असाधारण स्तर पर कर्ज है. जिससे कंपनी के निवेशक और कंपनी दोनों ही मुश्किल में हैं. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों के ऊपर से शुल्क और बोझ में कमी आनी चाहिए. 

इंडस्ट्री पर टैक्स का बोझ: सुनील मित्तल 

इनवेस्टर्स कॉल में सुनील मित्तल ने कहा कि सरकार से इंडस्ट्री ने अपील की है कि वो निरंतर निवेश को बाधित करने वाले कुछ मुद्दों का हल निकाले. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री पर टैक्स का बोझ अब भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हर 100 रुपये के रेवेन्यू में से 35 रुपये तमाम तरह के शुल्कों में चले जाते हैं. हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम कदम बढ़ाएंगे और अपना काम करेंगे, सरकार इंडस्ट्री की कुछ वास्तविक मांगों पर जरूर ध्यान देगी जिससे सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. 

5G एक सच्चाई होगी: सुनील मित्तल 

सुनील मित्तल ने कहा अनुमान लगाया कि टेलीकॉम इंडस्ट्री का ARPUs (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर) इस वित्त वर्ष के अंत तक 200 रुपये हो जाएगा, इसके बाद ये 300 रुपये तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अगले साल की दूसरी छमाही तक 5G एक सच्चाई बन चुकी होगी. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन को आकर्षक बनाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Wipro कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस साल दूसरी बार बढ़ेगी सैलरी, 1 सितंबर से लागू होगी बढ़ोतरी

LIVE TV

Trending news