मुंबई: आम चुनावों से पहले विदेशी निवेशकों की ओर से भारी निवेश के चलते रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को यह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 69.34 रुपये प्रति डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा की आमद की उम्मीद में विगत चार कारोबारी सत्रों में रुपये में 80 पैसों अथवा 0.8 प्रतिशत की तेजी आयी है. बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू महीने में विदेशी निधियों के भारी निवेश की वजह से रुपये की धारणा में काफी सुधार हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतंरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपये की विनिमय दर 69.75 पर कमजोरी का रुख दर्शाती खुली और कारोबार के दौरान इसमें 69.78 रुपये से 69.26 रुपये के दायरे में घट बढ़ हुई. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डॉलर 69.34 रुपये पर बंद हुआ. 


उक्त बंद स्तर 10 अगस्त 2018 के बाद का उच्चतम बंद भाव है. उस दिन बंद के समय विनिमय दर 68.83 रुपये प्रति डॉलर थी. बीएसई सूचकांक गुरुवार को मात्र 2.72 अंक अथवा 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,754.89 अंक पर बंद हुआ.