रोजाना 100 रुपये बचाए तो मिलेंगे 15 लाख रुपये, जानिए सरकार की इस शानदार स्कीम के बारे में
Advertisement
trendingNow1907785

रोजाना 100 रुपये बचाए तो मिलेंगे 15 लाख रुपये, जानिए सरकार की इस शानदार स्कीम के बारे में

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो बेटियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है.

रोजाना 100 रुपये बचाए तो मिलेंगे 15 लाख रुपये, जानिए सरकार की इस शानदार स्कीम के बारे में

नई दिल्ली: Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो बेटियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है. अगर आपकी बेटी है तो इस स्कीम में निवेश के बाद आप उसके हायर एजुकेशन के खर्चे और शादी के खर्चों से चिंतामुक्त हो सकते हैं. 

100 रुपये रोजाना बनेंगे 15 लाख!

Sukanya Samriddhi Yojana लंबी अवधि की स्कीम है, इसमें बस आपको ये तय करना है कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए. मान लीजिए आपको 15 लाख रुपये चाहिए, इसके लिए आपको कोई बहुत मोटी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ 100 रुपये रोजाना बचाने हैं, जो आने वाले समय में 15 लाख की मोटी रकम बन जाएगी. हम आपको ये पूरी कैलकुलेशन समझाएंगे, लेकिन पहले इस स्कीम को अच्छी तरह समझ लीजिए.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 26 May 2021: सोना-चांदी की कीमतों में आई जोरदार तेजी, सोने का रेट 49,000 रुपये के पार

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है. जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है. इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी. 

15 साल तक ही पैसे जमा होते हैं

इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है. ये स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है. अगर कोई जुड़वा है तब 3 बेटियां भी स्कीम का फायदा ले सकती है. 

कैसे करें निवेश की तैयारी 

सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी बेटी के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए. स्कीम की शुरुआत आप जितनी जल्दी करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा रकम मैच्योरिटी यानी बेटी के 21 साल के होने पर मिलेगी. 

कब शुरू करें निवेश

जैसे अगर आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा. अब अगर आपकी बेटी आज 2021 में 1 साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2042 में मैच्योर होगा. और आपको इस स्कीम का मैक्सिमम फायदा मिल सकता है. 

100 रुपये रोजाना कैसे बनेंगे 15 लाख रुपये 

1. यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2021 में निवेश शुरू किया और बेटी की उम्र है 1 साल है 
2. अब आपने 100 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 3000 रुपये
3. 3000 रुपये रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 36000 रुपये 
4. आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 5.4 लाख रुपये
5. 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 9,87,637 रुपये
6. 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 15,27,637 रुपये.

ये है वो कैलकुलेशन जो आपको ध्यान में रखना है. 100 रुपये रोजाना बचाकर आप अपनी बेटी की भविष्य संवार सकते हैं. हर निवेश का एक ही मूल मंत्र होता है, जल्दी शुरुआत करना. इस स्कीम में भी आप जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में 1 July से बढ़कर आएगी Salary, जानिए कितना होगा फायदा

LIVE TV

Trending news