Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. Sensex 280 अंकों की मजबूती के साथ 50,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. कल भी सेंसेक्स बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. Nifty भी आज 14800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. लोन मोराटोरियम मामले (Loan Moratorium Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंक में बढ़िया रीबाउंड आया है. ग्लोबल मार्केट की कमजोरी के बावजूद बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. 


शेयर बाजार में अच्छी तेजी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी रही है और बाकी 13 शेयरों में गिरावट का रुख रहा है, निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान के साथ बंद हुए हैं बाकी 23 में गिरावट देखने को मिली है. बाजार की आज की तेजी में सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी दिखी है.  HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Axis Bank, UltraTech Cement और SBI ने बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया.


ये भी पढ़ें- खुशखबरी: होली पर घर जाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, स्पेशल ट्रेन में बुक करा लीजिए टिकट 


ये मार्च वायदा की एक्सपायरी का आखिरी हफ्ता है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आईटी और मेटल में हल्की सुस्ती रही है. अब एक नजर निफ्टी के चढ़ने और गिरने वाले शेयरों पर 


निफ्टी में चढ़ने वाले 


श्रीराम सीमेंट, डिवीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाइटन, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, मारुति


निफ्टी में गिरने वाले 


ONGC, हिंडाल्को, पावरग्रिड, ITC, GAIL, NTPC, M&M, HDFC, हीरो मोटोकॉर्प, BPCL, सनफार्मा, JSW स्टील


बैंकिंग शेयरों में तेजी 


बंधन बैंक, IDFC फर्स्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, PNB, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक 


ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार 


मदरसन सूमी, टाटा मोटर्स, मारुति, आयशर मोटर्स, MRF, अशोक लेलैंड, अमाराराजा बैटरी, बजाज ऑटो 


मेटल शेयर पिघले 


जिंदल स्टील, SAIL, JSW स्टील, MOIL, टाटा स्टील, कोल इंडिया 


ये भी पढ़ें- Job बदलने पर Gratuity भी होगी ट्रांसफर? सैलरीड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द हो सकता है लागू


LIVE TV