खुशखबरी: होली पर घर जाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, स्पेशल ट्रेन में बुक करा लीजिए टिकट
Advertisement
trendingNow1871319

खुशखबरी: होली पर घर जाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, स्पेशल ट्रेन में बुक करा लीजिए टिकट

कोरोना काल में ट्रेन सेवा (Train Service) बुरी तरह से प्रभावित हुई थी जिसके बाद अभी तक पहले की तरह बहाल नहीं हो पाई है, हालांकि धीरे-धीरे ट्रेन पटरी पर लौट रही हैं. भारतीय रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है जिससे आपको होली पर घर जाने में कोई दिक्कत न आए. जितनी स्पेशल ट्रेन चालू की जा रही हैं उनमें से कुछ ट्रेन की बुकिंग आज से शुरू हो रही है.

होली से पहले शुरू होने जा रहीं है 4 स्पेशल ट्रेन

दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात आई है. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है जिससे यात्रियों को होली पर घर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए. होली से पहले ये सभी ट्रेन शुरू हो जाएंगी.


  1. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
  2. शुरू होने जा रही हैं स्पेशल ट्रेन
  3. घर पहुंचने में नहीं होगी दिक्कत

1- ट्रेन नंबर 09005/09006- ब्रांदा टर्मिनस-जयपुर 

ट्रेन नंबर 09005 ब्रांदा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बांद्रा से शुक्रवार 26 मार्च को 11.15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 5.35 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09006 शनिवार 27 मार्च को 13.00 बजे जयपुर से चलेगी और 6.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी.

2- ट्रेन नंबर 09143/ 09144-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी

ट्रेन नंबर 09143 बांद्रा टर्मिनस से 25 मार्च को 21.45 बजे चलेगी और अगले दिन भगत की कोठी 13.15 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09144 भगत की कोठी से 26 मार्च को 16.25 बजे चलेगी अगले दिन 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी.

3- ट्रेन नंबर 09049/09050-सूरत-मुजफ्फरपुर

स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 09049 है सूरत से 26 मार्च को 7.40 बजे चलेगी और रविवार को 4.30 बजे मुजफ्परपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09050 मुजफ्परपुर से 28 मार्च को 20.10 बजे चलेगी और 17.05 बजे सूरत पहुंचेगी.

4-ट्रेन नंबर 09067/09068 उधना-मडगांव

ट्रेन नंबर 09067 उधना से 16.00 बजे 26 मार्च को चलेगी और मडगांव 9.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09068 मडगांव से 27 मार्च को 12.00 बजे चलेगी और अगले दिन उधना 4.25 बजे पहुंचेगी.

आज से शुरू हो गई है बुकिंग

रेलवे ने जिन 4 स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है. उनमें से कुछ ट्रेन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और कुछ ट्रेन की बुकिंग कल से शुरू हो जाएगी. अगर आप भी होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिल्कुल देरी मत कीजिए. IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप अपना टिकट बुक करा सकते हैं जिससे आपको यात्रा के दौरान काफी सहूलियत रहेगी.

ये भी पढ़ें: Job बदलने पर Gratuity भी होगी ट्रांसफर? सैलरीड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द हो सकता है लागू

कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन

कोरोना के चलते रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान पूरा एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. मास्क लगाना अनिवार्य है और समय-समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने की सलाह भी दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत भी यात्रियों को दी जा रही है.

LIVE TV:

 

 

Trending news