मुंबई : सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 72 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली उभरने के कारण हुआ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने की संभावना के बीच निवेशक सतर्क रहे। रिलायंस का तिमाही परिणाम आज कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद जारी होना है। सेंसेक्स 72.01 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,808.37 पर आ गया जबकि पिछले छह सत्रों में सूचकांक में करीब 1,207 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।


एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और 24.25 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 7,887.80 पर चल रहा था। शेयर कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ पर मुनाफावसूली के अलावा एशिया में कमजोरी के रूझान का बाजार पर असर हुआ।