Sensex Opening Bell: तीन दिन की छुट्टी के बाद जब सोमवार, 18 नवंबर को शेयर बाजार खुला तो उम्मीद की जा रही थी कि निवेशकों के चेहरे पर थोड़ी राहत दिखेगी, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती ट्रेडिंग सेंशन में ही पिछड़ गए. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स की चाल बिगड़ गई.   प्री ओपनिंग मार्केट में हरे निशान के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं. सेंसेक्स 400 अंक नीचे गिरकर 77158 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 121 अंकों की कमजोरी के साथ 23411 अंक पर पहुंच गया.  10.32 बजे तक सेंसेक्स 452 अंक तक गिरकर 77111.80 पर पहुंच गया .   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डगमगाया बाजार 


सोमवार को  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 156.72 अंक गिरकर 77,423.59 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 64.25 अंक गिरकर 23,468.45 पर कारोबार करता दिखा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है सेंसेक्स की फिसलन बढ़ती जा रही है. सुबह 9:46 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 162 अंक गिरकर 23,370 पर था.  


आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स


आज के टॉप लूजर्स की बात करें तो इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टीसीएस में गिरावट आई. डॉक्टर रेड्डी लैब्स , विप्रो जैसे शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं हीरो मोटोकॉप गिरते बाजार में भी 4.59 फीसदी तक उछल गया है. वहीं हिन्डाल्को में 3.27 फीसदी की तेजी आई है.   एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और टाटा स्टील में बढ़त दर्ज की गई।