Share Market Close: फिर लाल निशान के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के 80000 करोड़ खाक, जानिए क्यों बेहाल हुआ भारतीय शेयर बाजार
Advertisement
trendingNow12475138

Share Market Close: फिर लाल निशान के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के 80000 करोड़ खाक, जानिए क्यों बेहाल हुआ भारतीय शेयर बाजार

Share Market Closing Bell:  कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार, 16 अक्टूबर को  सेंसेक्स 319 अंक फिसला.   विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ

Share Market Close: फिर लाल निशान के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के 80000 करोड़ खाक, जानिए क्यों बेहाल हुआ भारतीय शेयर बाजार

Share Market Close: कमजोर वैश्विस संकेतों के दवाब में एक बार फिर से शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 318.76 अंक टूटकर 81,501.36 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं एनएसई निफ्टी 86.05 अंक की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ है.  इस गिरावट के चलते आज बीएसई पर निवेशकों के 80,000 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं.  

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार  
 
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार, 16 अक्टूबर को  सेंसेक्स 319 अंक फिसला.   विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वाहन क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से स्थानीय बाजारों में गिरावट रही.  मानक सूचकांक सेंसेक्स 319 अंक टूट गया जबकि निफ्टी में 86 अंक की गिरावट आई. 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा और 318.76 अंक यानी 0.39 प्रतिशत फिसलकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 86.05 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ.

आज से टॉप गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही.  दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. 

विदेशी निवेशक निकाल रहे हैं पैसा  

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में तेजी दर्ज की गई. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.  बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 अंक पर और एनएसई निफ्टी 70.60 अंक कमजोर होकर 25,057.35 अंक पर बंद हुआ था.  

Trending news