Share Market Record High: ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी, न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ का फायदा; जान‍िए क्‍यों चढ़ा बाजार
Advertisement
trendingNow12426968

Share Market Record High: ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी, न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ का फायदा; जान‍िए क्‍यों चढ़ा बाजार

Stock Market Update: 30 शेयरों पर बेस्‍ड बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली से पहली बार 83,000 अंक पार पहुंच गया. सूचकांक कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया.

Share Market Record High: ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी, न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ का फायदा; जान‍िए क्‍यों चढ़ा बाजार

Sensex and Nifty Record High: बैंक और आईटी सेक्‍टर में जबरदस्‍त तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सुबह के समय करीब 400 अंक की तेजी के साथ खुले शेयर बाजार में द‍िनभर तेजी का स‍िलस‍िला जारी रहा. कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 50 ने 25,337 अंक का नया र‍िकॉर्ड टच क‍िया. वहीं, बीएसई सेंसेक्स ने भी अपना ऑल टाइम हाई लेवल पार कर लिया. निफ्टी में 1.7% की वृद्धि देखी गई, जबकि सेंसेक्स 1.5% चढ़ गया. बीएसई में ल‍िस्‍टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ हो गया. बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 अंक के लेवल को पार कर गया.

इन सेक्‍टर के शेयर में आई तेजी

आईटी कंपन‍ियों के शेयर में 1% की वृद्धि दर्ज की गई. बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस, हेल्‍थ सर्व‍िस और और ऑयल एवं गैस सेक्‍टर में 1% से ज्‍यादा का इजाफा देखा गया. भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोस‍िस ने मिलकर सेंसेक्स रैली में करीब 500 अंक का योगदान दिया. एलएंडटी, मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर में तेजी से भी सेंसेक्‍स में ऊपर चढ़ा. जानकारों के अनुसार ग्‍लोबल मार्केट में तेजी के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी आई.

पहली बार 83,000 अंक पार पहुंचा सेंसेक्‍स
30 शेयरों पर बेस्‍ड बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली से पहली बार 83,000 अंक पार पहुंच गया. सूचकांक कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया. अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ. मानक सूचकांक कारोबार के दौरान 514.9 अंक चढ़कर रिकार्ड 25,433.35 अंक तक चला गया था. निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक एक दायरे में रहे.

ताबड़तोड़ लिवाली से ऊपर चढ़ा बाजार
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे. प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही. रेलिगेयर ब्रोकिंग ल‍िम‍िटेड के सीन‍ियर वाइस प्रेसीडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि कारोबार के ज्यादातर समय खरीद-बिक्री हल्की रही. कारोबार के अंतिम एक-दो घंटों में सभी क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार ऊपर चढ़ा. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग अच्छी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा.

ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती संभव
यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज बढ़त में रहे थे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘अमेरिका में महंगाई के आंकड़े बाजार के लिहाज से कुछ पॉज‍िट‍िव रहे हैं. अगस्त में महंगाई बढ़ने की रफ्तार धीमी होकर 2.5 प्रतिशत रही जो इससे पहले 2.9 प्रतिशत थी.’ उन्होंने कहा, ‘इससे फेडरल रिजर्व के सितंबर में एमपीसी में नीतिगत दर में कमी का रास्ता साफ हुआ है. चूंकि मुख्य (कोर) महंगाई 3.2 प्रतिशत पर ऊंची बनी हुई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व सतर्क रह सकता है और संभवत: ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती नहीं करेगा और 0.25 प्रतिशत कटौती का विकल्प चुन सकता है.’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,755 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत चढ़कर 71.59 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 398.13 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 122.65 अंक की गिरावट आई थी. (इनपुट भाषा से भी)

Trending news