Share Market Tips: शेयर बाजार में हर कोई कमाई के लिहाज से पैसा निवेश करता है. हालांकि बाजार में ऐसे लोगों की भरमार है जिन्हें मुनाफे की जगह नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन बाजार में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब लोगों को मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. अब शायद ऐसा ही मौका कई सालों बाद आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमाई का मौका


शेयर बाजार में साल 2020 में कोरोना के कारण बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. उस दौरान कई शेयर सस्ते दामों में आ गए थे. उस दौरान जिसने बढ़िया शेयर में दांव लगाया उसको दो साल के भीतर ही बढ़िया रिटर्न मिला है. वहीं अब एक बार फिर से कई सालों के बाद शेयर बाजार में कुछ शेयर में कमाई का मौका मिल रह है.


शेयर बाजार में दिखी गिरावट


दरअसल, वैश्विक अनिश्चिताओं के चलते भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों काफी गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट के कारण बाजार के कई दिग्गज शेयर अपने 52 वीक लो पर आ गए हैं. ऐसे में इन शेयरों को निवेश के लिहाज से खरीदने का बढ़िया मौका निवेशकों को मिला हुआ. ऐसा मौका शायद ही बार-बार आए.


ऐसे में आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में जो एनएसई पर अपने 52 वीक लो पर हैं या उसके करीब हैं, जिसको निचले स्तर पर खरीदने से लॉन्ग टर्म में मुनाफा हासिल किया जा सकता है.


TATA CONSULTANCY SERVICES (TCS)-
52 वीक हाई: 4,043
52 वीक लो: 3,023.85
21 जून का भाव: 3,215


Tata Steel-
52 वीक हाई: 1,534.50
52 वीक लो: 842.65
21 जून का भाव: 882.55


Adani Ports-
52 वीक हाई: 924.65
52 वीक लो: 651.95
21 जून का भाव: 689.10


Wipro-
52 वीक हाई: 739.85
52 वीक लो: 402.05
21 जून का भाव: 425.40


Gail India-
52 वीक हाई: 173.50
52 वीक लो: 125.20
21 जून का भाव: 136.45


INDO COUNT INDUSTRIES LTD-
52 वीक हाई: 315
52 वीक लो: 119.55
21 जून का भाव: 130


Titan-
52 वीक हाई: 2,768
52 वीक लो: 1,662
21 जून का भाव:  2,079.95


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)


यह भी पढ़ें: Paid Leave Policy: यहां मिलेगी 365 दिन की छुट्टी और पूरी सैलरी, चाहिए तो ज्वॉइन करें ये कंपनी