Share Market Update: लगातार चौथे द‍िन नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 821 अंक टूटा; निफ्टी 24000 के नीचे
Advertisement
trendingNow12511419

Share Market Update: लगातार चौथे द‍िन नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 821 अंक टूटा; निफ्टी 24000 के नीचे

Sensex and Nifty: एफआईआई की तरफ से लगातार बिकवाली की जा रही है, ज‍िस कारण बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. हालांक‍ि इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) की तरफ से लगातार ल‍िवाली भी की जा रही है, ज‍िसने बाजार को सहारा दिया हुआ है.

 

Share Market Update: लगातार चौथे द‍िन नीचे आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 821 अंक टूटा; निफ्टी 24000 के नीचे

Stock Market Update: विदेशी कोष की लगातार न‍िकासी और बिकवाली के दबाव के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार चौथे द‍िन और नीचे आ गया. कमजोर वैश्‍व‍िक रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित क‍िया है. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 820.97 अंक की गिरावट के साथ 78,675.18 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 948.31 अंक टूटकर 78,547.84 अंक तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257.85 अंक की गिरावट के साथ 23,883.45 अंक पर बंद हुआ.

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और पावर ग्रिड में सबसे अधिक नुकसान रहा. दूसरी तरफ सन फार्मा, इंफोस‍िस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने एक द‍िन पहले सोमवार को 2,306.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,026.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

बाजार में क्‍यों आ रही ग‍िरावट
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्‍टमेंट स्‍ट्रेटज‍िक वीके विजयकुमार ने कहा, 'बाजार में ग‍िरावट के लिए दो कारक काम कर रहे हैं. पहला, एफआईआई (FII) की तरफ से लगातार की जा रही बिकवाली है. दूसरा, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) की तरफ से लगातार की जा रही ल‍िवाली ने बाजार को सहारा दिया हुआ है. डीआईआई की ल‍िवाली से बाजार में गिरावट को कुछ थामने में मदद म‍िल रही है. आने वाले समय में बाजार का रुख कैसा रहेगा यह इन दो फैक्‍टर पर ही निर्भर करेगा.'

एशिया के दूसरे बाजार में साउथ कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी मार्केट तेजी के साथ बंद हुए थे. ग्‍लोबल तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 

Trending news