Stock Market Update: मंदी के आहट से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, इन शेयर्स में दिख रहा है दम
Advertisement
trendingNow11272789

Stock Market Update: मंदी के आहट से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, इन शेयर्स में दिख रहा है दम

Stock Market Update: आज सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही लाल न‍िशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 174.69 अंक यानी 0.31% गिरकर 55,897.54 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी भी 45.75 अंक यानी 0.27% गिरकर 16,673.70 पर खुला.

Share Market Update

Stock Market Live: ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत दिख रहे हैं. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही लाल न‍िशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं.  कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 174.69 अंक यानी 0.31% गिरकर 55,897.54 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी भी 45.75 अंक यानी 0.27% गिरकर 16,673.70 पर खुला.

आज किस शेयर में है दम?

फिलहाल सेंसेक्स में 184 अंकों की कमजोरी है और यह 55,887.96 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 44 अंक कमजोर होकर 16676 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में हैं. ICICIBANK, TATASTEEL, INDUSINDBK, AXISBANK, KOTAKBANK और BHARTIARTL आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

ये शेयर्स हैं लाल निशान में 

सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी भी 16700 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आईटी, आटो और रियल्टी शेयरों पर दबाव है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियलइंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहा है. एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान में हैं. 

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट है, जबकि निक्केई 225 में 0.78 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.70 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी तेजी. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.45 फीसदी गिरावट दिख रही है.

इससे पहले Dow Jones में 137.61 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट रही और यह to 31,899.29 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.93 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 3,961.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.87 फीसदी गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर बंद हुआ.अमेरिका में अर्निंग सीजन अबतक उम्मीद से कमजोर रहा है, जिसने मंदी की आशंका को और तेज कर दिया है.

शुक्रवार को कैसा रहा हाल?

शुक्रवार तक भारतीय शेयर बाजार में लगातार 4 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही थी. शुक्रवार की सुबह बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 371.69 अंक यानी 0.67% की तेजी के साथ 56,053.64 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 105.60 अंक यानी 0.64% की तेजी के साथ 16,710.85 अंकों पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news