Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आई बड़ी गिरावट
Advertisement
trendingNow11739182

Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आई बड़ी गिरावट

Share Market Closing Update: आज बाजार में गिरावट हावी रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 310.88 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 62,917.63 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 357.43 अंक तक गिर गया था.

 

Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आई बड़ी गिरावट

Stock Market Closing, 15 June 2023: शेयर बाजार (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 300 से भी ज्यादा अंक फिसल गया है. अमेरिका में फेड रिजर्व की तरफ से लिए गए फैसले के बाद में घरेलू मार्केट में बिकवाली देखने को मिली है. शेयर बाजार में निवेशकों की बैंकिंग, IT Sector और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली का भी असर बाजार में देखने को मिला है. इस वजह से भी मार्केट में गिरावट हावी रही है. 

Sensex 310 अंक फिसला
कारोबारियों ने कहा कि यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत और रुपये में नुकसान ने भी निवेशकों की जोखिम उठाने की धारणा पर असर डाला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 310.88 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 62,917.63 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 357.43 अंक तक गिर गया था.

Nifty में कितनी आई गिरावट?
इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,688.10 पर बंद हुआ. इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़त रही थी.

विप्रो के शेयर 2 प्रतिशत फिसले
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में विप्रो को सर्वाधिक दो प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट रही.

किन शेयरों में रही बढ़त
दूसरी तरफ नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त रही.

क्या है ग्लोबल मार्केट का हाल?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त रही. यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा था. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला था.

फेड रिजर्व ने क्या लिया फैसला?
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने उच्च मुद्रास्फीति से निपटने के लिए नीतिगत ब्याज दर को लगातार 10 बार बढ़ाने के बाद बुधवार को इसमें कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह इस साल आगे ब्याज दर में दो बार बढ़ोतरी कर सकता है. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत चढ़कर 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

FIIs ने जारी रखा निवेश
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजारों में पूंजी निवेश जारी रखा है. उन्होंने बुधवार को 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बुधवार को सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 63,228.51 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 39.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,755.90 पर रहा था.

Trending news