Stock Market: ग्लोबल संकेतों से मिली बाजार को दिशा, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, आज आएंगे TCS के रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11909675

Stock Market: ग्लोबल संकेतों से मिली बाजार को दिशा, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, आज आएंगे TCS के रिजल्ट

Stock Market Today Update: इजरायल वॉर के बीच में लगातार गिरावट के बाद बाजार संभल रहे हैं. ग्लोबल संकेतों से बाजारों को दिशा मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

Stock Market: ग्लोबल संकेतों से मिली बाजार को दिशा, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, आज आएंगे TCS के रिजल्ट

Stock Market Today, 11 October: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों (Global Cues) के बीच में आज घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. इजरायल वॉर के बीच में लगातार गिरावट के बाद बाजार संभल रहे हैं. ग्लोबल संकेतों से बाजारों को दिशा मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज टीसीएस अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. टीसीएस के तिमाही नतीजे से पहले शेयर में सुस्ती दिखाई दे रही है.

सेंसेक्स-निफ्टी में है तेजी

आज सेंसेक्स (Sensex) 441.66 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 66,521.02 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nity-50) 128.95 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 19,818.80 के लेवल पर है. 

ग्लोबल मार्केट में है तेजी

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी डाओं और S&P 500 में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा नैस्डैक कंपोडिट में भी 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, एशियाई बाजारों की बात करें तो उसमें भी 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में है तेजी

आज सेंसेक्स के 30 स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स के सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है. अल्ट्रा केमिकल, एनटीपीसी, इंफोसिस, विप्रो, ICICI Bank, LT, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडल्बू स्टील, एचयूएल, एलटी, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, नेस्ले, आईटीसी, टीसीएस समेत सभी शेयरों में तेजी जारी है. 

सभी सेक्टर्स में है तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में तेजी है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में खरीदारी हो रही है. 

Trending news