नई दिल्लीः चीन के खिलाफ एक पोस्ट डालने पर ट्विटर ने देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) का अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का ट्विटर के खिलाफ गुस्सा आने के बाद सोशल मीडिया कंपनी ने फिर से खाते को एक्टिवेट कर दिया है. वहीं अमूल ने ट्विटर से आधिकारिक तौर पर खाता डिएक्टिवेट करने को लेकर के अपनी कड़ी आपत्ति भी दर्ज करा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमूल ने पोस्ट किया था ये विज्ञापन
अमूल ने चीन को संदर्भ देते हुए ट्विटर पर एग्जिट द ड्रैगन (Exit The Dragon) नाम से एक क्रिएटिव को पोस्ट किया. इस क्रिएटिव के कैप्शन में अमूल ने लिखा था- कि चीन की वस्तुओं का विरोध करना है.


अमूल ने अपने इस क्रिएटिव में आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया है. इसके पीछे चीनी वीडियो-शेयरिंग मोबाइल ऐप टिकटॉक का लोगो भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस क्रिएटिव में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अमूल 'Made In India' ब्रांड है.


ये भी पढ़ें: इस वित्त वर्ष में कितनी होगी आर्थिक गिरावट, RBI के सर्वे में सामने आए डराने वाले नतीजे


ट्विटर पर अमूल का अकाउंट खोलने मेसेज दिखा, '(सावधान: यह अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक है. आप यह मैसेज इसलिए देख रहे हैं क्योंकि इस अकाउंट से कुछ असामान्य ऐक्टिविटी की गई है. क्या आप अभी भी यह अकाउंट व्यू करना चाहते हैं.'


अमूल ने दर्ज की ट्विटर से शिकायत
अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा, 'हमने ट्विटर से पूछा है कि आखिर इस तरह ब्लॉक करने से पहले हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्हें हमें सूचित करना चाहिए था.' अभी ट्विटर द्वारा इस पूरी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया का इंतजार है.


सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
ट्विटर के खिलाफ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटने लगा. हालत ये थी कि शाम पांच बजे तक अमूल के समर्थन में 19 हजार के करीब ट्वीट हो चुके थे और ये दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. 


ये भी देखें-