साले के पहले कारोबारी हफ्ते में हमें भारतीय शेयर मार्केट के अंदर उछाल के साथ-साथ गिरावट भी देखने को मिल रही है. नए साल में आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स(BSE Sensex) 304.18 अंक यानी 0.50 फीसदी की टूट के साथ 60,353.27 अंक के स्तर पर बंद हुए. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की टूट के साथ 17,992.15 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली जबकि ऑटो, मेटल और एफएमसीजी में लिवाली देखने को मिली.