भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से बेहतर स्थिति में दिख रहा है. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट हरे निशान में बंद हुए. मंगलवार को सेंसेक्स 60,130.71 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी बढ़त के साथ 17,769.25 प्वाइंट पर बंद हुआ. बीते कुछ दिनों से बाजार में आई तेजी का क्या कारण है? क्या यह तेजी अभी और जारी रहेगी या थमेगी? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र विवेक शर्मा.