हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) लाल निशान में क्लोज हुए हैं. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 236.66 अंक यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 60,621.77 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 80.20 अंक यानी 0.44 फीसदी लुढ़क कर 18,027.65 के लेवल पर बंद हुआ है. गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में HUL के अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, एलटी, रिलायंस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, टीसीएस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एमएंडएम और विप्रो के शेयर्स में भी गिरावट हावी रही है.
Disclaimer: This video is for educational and informational purposes only. This video is not meant for advisory and recommendation purposes. Any stocks talked about in this video are purely used as examples only.