भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को स्टॉक मार्केट में तेजी देखी गई और सेंसेक्स 351 अंक चढ़कर 66,707 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह 97 अंक की तेजी के साथ 19,778 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में डाउ जोंस 35,520 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 17 अंक की गिरावट देखी गई और यह 14,127.30 अंक पर पहुंच गया। क्या भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी बरकरार रहेगी या गिरावट आएगी? इस बारे में समझिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से...डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें."यहां आपको प्रतिभूतियों से जुड़ा उदाहरण दिया गया है, यह किसी तरह की रिक्मेंडेशन नहीं है."