भारतीय शेयर बाजार के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को इसमें बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स पिछले हफ्ते बंद हुए कारोबारी सत्र में 887.64 अंक गिरकर 66,684.26 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा निफ्टी 234.15 अंक की टूट के साथ 19,745 प्वाइंट पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 46075 के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है। डाउजोंस हरे निशान के साथ 35,227.70 अंक पर और नैस्डैक गिरकर 14,032.80 अंक पर पहुंच गया। आने वाला समय मार्केट के लिहाज से कैसा रहेगा? इस बारे में समझिए सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से-
डिस्क्लेमर: प्रतिभूति बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
"यहां आपको प्रतिभूतियों जुड़ा केवल उदाहरण दिया गया है, यह किसी तरह की अनुशंसा नहीं है."