Smartphone Market: देश का स्मार्टफोन मार्केट में तेजी, 3.9 करोड़ यून‍िट पर पहुंचा बाजार; आंकड़े आपको भी चौंका देंगे
Advertisement
trendingNow12382278

Smartphone Market: देश का स्मार्टफोन मार्केट में तेजी, 3.9 करोड़ यून‍िट पर पहुंचा बाजार; आंकड़े आपको भी चौंका देंगे

IDC: देश के स्‍मार्टफोन मार्केट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अब इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की तरफ से जारी र‍िपोर्ट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो का बाजार में दबदबा रहा है. कंपनी की ब‍िक्री सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ी है.

Smartphone Market: देश का स्मार्टफोन मार्केट में तेजी, 3.9 करोड़ यून‍िट पर पहुंचा बाजार; आंकड़े आपको भी चौंका देंगे

India Smartphone Market: देश में 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 3.9 करोड़ यून‍िट पर पहुंच गया. मार्केट र‍िसर्च कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने एक रिपोर्ट में कहा, चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो का 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में दबदबा रहा. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ी. ‘सुपर प्रीमियम’ खंड में ऐपल सबसे आगे रही, जिसमें 67,000 रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले स्मार्टफोन शामिल हैं. इसकी बाजार हिस्सेदारी 83 प्रतिशत, जबकि सैमसंग की 16 प्रतिशत रही.

मोटोरोला ने सबसे ज्‍यादा इजाफा दर्ज क‍िया

रिपोर्ट में कहा गया, ‘कुल मिलाकर, वीवो ने वाई सीरीज, मिड-प्रीमियम वी सीरीज और प्रमुख एक्स फोल्ड 3 प्रो के जरिये अलग-अलग प्राइस सेग्‍मेंट में कई पेशकश के साथ लगातार दूसरी तिमाही में बढ़त जारी रखी. मोटोरोला ने अलग-अलग प्राइस रेंज में प्रोडक्‍ट सेग्‍मेंट के आधार पर सबसे ज्‍यादा इजाफा दर्ज क‍िया.’ वीवो के बाद शाओमी 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही. रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 12.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, क्योंकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.

पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री
‘आईडीसी वर्ल्डवाइड त‍िमाही मोबाइल फोन ट्रैकर’ के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2024 की पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी. रिपोर्ट में कहा गया, प्रीमियम सेग्‍मेंट (कीमत 50,000 रुपये से 67,000 रुपये तक) में ऐपल की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 61 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 21 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई. आईडीसी के एसोसिएट उपाध्यक्ष नवकेन्दर सिंह ने कहा, ‘एंट्री लेवल के प्रीमियम सेग्‍मेंट (कीमत 6,700 रुपये से 33,500 रुपये) में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि एंट्री-लेवल खंड (कीमत 100 अमेरिकी डॉलर तक) में कम से कम इस साल चुनौती बनी रहेगी.

भले ही किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश करने के प्रयास किए जा रहे हों. साथ ही, जेनएआई स्मार्टफोन का प्रचार काफी तेज रहने की उम्मीद है. समग्र स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक वृद्धि एंट्री-प्रीमियम खंड ने हासिल की. इसमें 16,000 रुपये से 33,500 रुपये तक की कीमत वाले फोन शामिल हैं. इस खंड की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई और सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की गई. रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही में 2.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन बेचे गए. बिक्री में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 49 प्रतिशत थी. (इनपुट भाषा)

Trending news