20 लाख मह‍िलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, क्‍या है उड़ीसा सरकार की सुभद्रा योजना?
Advertisement
trendingNow12507309

20 लाख मह‍िलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, क्‍या है उड़ीसा सरकार की सुभद्रा योजना?

Deputy CM Pravati Parida: पहले चरण में करीब 25 लाख महिलाओं को पैसा मिला, जबकि दूसरे चरण में 9 अक्टूबर को 35 लाख लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में राश‍ि जमा की गई. अब तक खारिज किए गए आवेदनों के बारे में पूछे जाने पर परिदा ने कहा कि हर पंचायत कार्यालय को अस्वीकृति सूची प्रकाशित करने के लिए कहा गया है.

20 लाख मह‍िलाओं के खाते में आएंगे 5000 रुपये, क्‍या है उड़ीसा सरकार की सुभद्रा योजना?

What is Subhadra Yojana: ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवती परिदा (Pravati Parida) ने कहा कि सरकार की सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) के तहत 20 लाख और लाभार्थियों पहली क‍िश्‍त म‍िलने वाली है. उन्‍होंने कहा क‍ि नवंबर महीने के अंत तक तीसरे चरण में 5,000 रुपये की पहली किश्त मिलने की संभावना है. राज्य सरकार ने अब तक दो चरणों में करीब 60 लाख लाभार्थियों को 5,000 रुपये की राशि ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूट की है. ड‍िप्‍टी सीएम परिदा ने बताया कि तीसरे चरण में करीब 20 लाख महिला लाभार्थियों को 24 नवंबर को सुंदरगढ़ में आयोजित समारोह में उनके बैंक अकाउंट में पैसा मिलने की उम्‍मीद है.

दिसंबर के महीने में चौथे चरण में पैसा मिलेगा

इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और जुएल ओराम (Jual Oram) के शामिल होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि बाकी के पात्र लाभार्थ‍ियों को दिसंबर के महीने में चौथे चरण में पैसा मिलेगा. योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को किया था. सुभद्रा योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी मह‍िला को पांच साल की अवधि में 50,000 रुपये द‍िये जाने हैं. लाभार्थी मह‍िला को एक साल में दो किस्तों में 10,000 रुपये द‍िये जाएंगे.

पहले चरण में करीब 25 लाख महिलाओं को पैसा मिला
पहले चरण में करीब 25 लाख महिलाओं को पैसा मिला, जबकि दूसरे चरण में 9 अक्टूबर को 35 लाख लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में राश‍ि जमा की गई. अब तक खारिज किए गए आवेदनों के बारे में पूछे जाने पर परिदा ने कहा कि हर पंचायत कार्यालय को अस्वीकृति सूची प्रकाशित करने के लिए कहा गया है. अब तीसरे चरण में करीब 20 लाख मह‍िलाओं को फायदा म‍िलने की उम्‍मीद है. उन्होंने बताया हमारे पास ऐसे लोगों की ल‍िस्‍ट है जिनकी बैंक ड‍िटेल में इश्‍यू है. उन्हें बाद के चरण में शामिल किया जा सकता है.

एक करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा
ड‍िप्‍टी सीएम ने कहा कि करीब 2.67 लाख महिला लाभार्थियों के आवेदन अलग-अलग कारणों से खारिज कर दिए गए हैं. उन्‍होंने बताया क‍ि सुभद्रा योजना के तहत राज्‍य की करीब एक करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा. सरकार आने वाले समय में इसका दायरा बढ़ाएगी और इसका फायदा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तक भी पहुंचाएगी, जिनके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है.

क्‍या है सुभद्रा योजना
ओड‍िशा सरकार की सुभद्रा योजना के तहत राज्‍य की करीब एक करोड़ मह‍िलाओं को सालाना 10000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करना है. सरकार की योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली 21-60 साल की उम्र की मह‍िलाओं को पांच साल तक हर साल सालाना 10,000 रुपये द‍िये जाएंगे. योजना के लिए 55825 करोड़ का बजट पास क‍िया गया है. 

Trending news