नई दिल्लीः चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में पहली बार पॉल्यूशन मास्क लॉन्च किया है. दिल्ली, मुंबई सहित तमाम महानगरों में फैसले वायु प्रदूषण को देखते हुए कंपनी ने भारत में ये प्रयोग किया है. इस कंपनी की MI.COM पर एक्सक्लूसिव सेल शुरू हो गई है. करीब 30 परसेंट डिस्काउंट के साथ मास्क की शुरुआती कीमत 249 रुपए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या खास है मास्क में?
कंपनी का दावा है कि इस मास्क से PM 2.5 यानी धूल और कोहरे में लिपटे छोटे कणों से 99 परसेंट तक की राहत मिलेगी. इस मास्क में चार लेयर का फिल्टरेशन है, यानी हवा चार लेयर से होकर गुजरेगी. कंपनी के मुताबिक ये काफी सॉफ्ट होगा और चेहरे पर पहनने के बाद काफी आरामदायक रहेगा. जरूरत न होने पर इसे रूमाल की तरह फोल्ड किया जा सकता है. 


जहरीली हुई दिल्ली की हवा
दिल्ली में इस समय वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. आसान शब्दों में कहें तो हवा सामान्य से 4 से पांच गुना जहरीली है. दिल्ली के करीब 30 इलाके ऐसे हैं, जहां की हवा खतरनाक स्तर पर जहरीली है. 


चीन में हो चुका है लॉन्च
शाओमी चीन में पहले से एंटी फॉग और एंटी पल्यूशन मास्क बेचता है और इसकी कई कैटेगरी हैं. एयर फिल्टर वाला मास्क चीन में 2016 में लॉन्च किया गया था. इसमें हाई फाइबर टेक्स्टाइल का यूज किया गया है और यह हल्का है.