Trending Photos
नई दिल्ली: 2 अक्टूबर 1992... वो तारीख जब एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला सैटेलाइट टीवी चैनल (First Satellite TV Channel) ZEE TV लॉन्च किया था. डॉ. सुभाष चंद्रा ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की भी स्थापना की थी. ज़ी एंटरटेनमेंट की स्थापना 15 दिसंबर 1991 को की गई थी. ZEE की यात्रा के 29 साल पूरे होने पर कंपनी के मौजूदा CEO पुनीत गोयनका ने कहा- यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण हैं, क्योंकि इस अनमोल संस्थान के 29 असाधारण वर्ष पूरे हो रहे हैं. ZEE ने अपने सभी हितधारकों के लिए वर्षों तक जो अपार मूल्य सृजित किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है.
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के MD और CEO पुनीत गोयनका ने कहा कि कंपनी आगे कई और सफल वर्षों की उम्मीद कर रही है. गोयनका ने कंपनी की यात्रा के बारे में शेयर करते हुए कहा कि यह कंपनी के कर्मचारियों की दृढ़ता और कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होता. 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस दिन, 29 साल पहले, हमने कागज पर कलम रखी थी और एक असाधारण संस्थान और एक एकेडमी ऑफ टैलेंट की नींव रखी थी, जिसे हमने ZEE कहा था. उस समय, बहुत से लोगों ने सोचा था कि यह एक है साहसिक और असंभव आइडिया है, लेकिन जुनून और दृढ़ता की शक्ति ने यह संभव कर दिखाया. आज हम ज़ी के 29 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं.' गोयनका ने कहा, 'ये 29 साल कम से कम कहने के लिए उल्लेखनीय रहे हैं, एक यात्रा जिसमें हमने लगातार मूल्य निर्माण और निरंतर विकास की संस्कृति को शामिल किया. यह आपकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होता.'
1992 में आज ही के दिन Essel ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, ZEE Entertainment की 29वीं सालगिरह के अवसर पर, कंपनी के MD & CEO पुनीत गोयनका का ख़ास मैसेज @punitgoenka #ZEETurns29 pic.twitter.com/wOnsvUcNUw
— Zee News (@ZeeNews) October 2, 2021
कड़ी मेहनत पर विश्वास रखने वाले गोयनका का मंत्र चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काले बादल के बजाय सिल्वर लाइनिंग को देखना रहा है. यह स्वीकार करते हुए कि इस यात्रा में चुनौतियों का एक उचित हिस्सा था, गोयनका ने कहा, 'इन परिस्थितियों में मेरा मंत्र हमेशा काले बादल के बजाय सिल्वर लाइनिंग को देखना है या इसे सीधे शब्दों में कहें तो अपने काम पर लगातार ध्यान केंद्रित करना और विश्वास करना है कि हर कठिन चरण निश्चित रूप से बीत जाएगा. वास्तव में, ये उतार-चढ़ाव हमारे लचीलेपन के निर्माण में अत्यंत परिणामी रहे हैं, जिससे हम कंपनी के विकास और प्रॉफिटिबिलटी के प्रति प्रतिबद्ध बने रह सकें.'
'आज, 'एंटरटेनमेंट' और 'ज़ी' शब्द एक साथ बोले जाते हैं, जो हमारी सफलता और इस अनमोल संपत्ति की बात करते हैं, जिसे हमने मिलकर बनाया है. यह सपना जिसे हमने लगभग तीन दशकों में बनाया और पोषित किया है, जो अब एक वैश्विक कंपनी में बन गई है. हमारे समन्वित प्रयासों और कार्यों के साथ समूह. आइए हम सब आज आशावाद और एकजुटता की शक्ति को मजबूत करके अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएं. पिछले 30 वर्षों में हमने जो मजबूत बंधन बनाया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. यह बंधन मुझे हमेशा आप सभी के साथ जितना हो सके उतनी स्पष्टता के साथ अपने विचार साझा करने में सक्षम बनाता है. मैं कहूंगा कि हमारा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.'
SONY INDIA के साथ प्रस्तावित विलय से हम देश की सबसे बड़ी Media और Entertainment कंपनी बन जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे मूल्य निर्माण की यात्रा में SONY के भागीदार बनने से और बेहतरी आएगी. SONY और ZEE साथ मिलकर अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन से बेहतरीन कॉन्टेंट बनाने में और ज्यादा समर्थ होंगे. मैं इस यात्रा में हमेशा आपके साथ हूं और सफलताओं की नई पटकथा लिखने के लिए आपके साथ चलता रहूंगा. कंपनी को आपने जो अटूट समर्थन दिया है उसके लिए मैं विनम्रता से आपका धन्यवाद करता हूं. मैं ZEE की लीडरशिप टीम को साधुवाद देता हूं. एक स्वस्थ और सहयोगात्मक संस्कृति स्थापित करने में आपकी भूमिका अहम है. जो हमें और आपको लगातार सीमाओं से परे जाने में सक्षम बनाता है.
LIVE TV