BPSC 70वीं परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 1929 पदों पद होगी बंपर भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी
Advertisement
trendingNow12439533

BPSC 70वीं परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 1929 पदों पद होगी बंपर भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी

BPSC 70th Combined Competitive Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 70वीं कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1929 पदों को भरा जाएगा.

BPSC 70वीं परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 1929 पदों पद होगी बंपर भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी

BPSC 70th Combined Competitive Exam 2024 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 70वीं कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. BPSC के अध्यक्ष मनु रवि भाई परमार ने इसकी घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में भी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है. यह परीक्षा कुल 1929 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी, इससे पहले केवल 475 पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया गया था. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इस साल, 200 वैकेंसी सब-डिविजनल ऑफिसर/सीनियर डिप्टी कलेक्टर के लिए हैं. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (बिहार पुलिस सर्विस) के पद के लिए 136 वैकेंसी दी गई हैं. स्टेट टैक्स कमिश्नर (बिहार फाइनेंस सर्विस) के लिए 168 वैकेंसी दी गई हैं, और 174 वैकेंसी विभिन्न विभागों के पदों के लिए हैं.

हालांकि, रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (बिहार रूरल डेवलपमेंट सर्विस कैडर) के लिए 393 पदों पर वैकेंसी हैं. रेवेन्यू ऑफिसर (बिहार रेवेन्यू सर्विस) के लिए 287 वैकेंसी, सप्लाई इंसपेक्टर (बिहार सप्लाई सर्विस) के लिए 233 वैकेंसी, ब्लॉक शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल ट्राइब वेलफेयर ऑफिसर (एससी एवं एसटी) के लिए 125 वैकेंसी तथा विभिन्न अन्य विभागों के पदों के लिए 213 वैकेंसी जारी की गई हैं. 

इसके लिए परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. कैटेगरी और विभाग के अनुसार रिक्तियों और पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है. मेंस एग्जाम फरवरी और मार्च के बीच होने की उम्मीद है. परीक्षा कई दिनों में और कई प्रश्नपत्रों के सेट के साथ आयोजित की जा सकती है. प्रश्नपत्र में 150 प्रश्न होंगे. 

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, यानी अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और अन्य को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. 

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: सेलेक्शन क्राइटेरिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इसके बारे में डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आने की उम्मीद है. हालांकि, ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के तहत कई पदों के लिए एलिजिबल होंगे. साथ ही, कुछ पदों के लिए साइंस या इंजीनियरिंग स्ट्रीम से ग्रेजुएट्स की आवश्यकता होगी.

Trending news