BPSC 70th Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुछ द‍िनों पहले ही नोटिफिकेशन जारी कि‍या है और नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्र‍िया आज यानी 28 स‍ितंबर से शुरू हो रही है. बीपीएससी ने इस बार कुल 1957 पदों के ल‍िए वैकेंसी जारी की है. यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है. आवेदन करने के ल‍िए आपको आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. फॉर्म भरने की आख‍िरी तारीख 18 अक्तूबर है. फॉर्म के साथ सामान्य, ओबीसी  और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबक‍ि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्‍क देना होगा. वहीं बिहार डोमेन की महिला उम्मीदवारों को भी 150 रुपये का आवेदन शुल्‍क देना होगा. एग्‍जाम फीस का भुगतान आप ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्‍जाम से ठीक पहले रात में कभी न करें ये काम, पड़ेगा पछताना


 


BPSC 70th Vacancy 2024 : पदों की संख्‍या और व‍िवरण 
बीपीएससी ने टोटल 1927 पदों के वैकेंसी जारी की है. ज‍िन पदों पर इस परीक्षा के जर‍िये भर्ती होगी, उसमें अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, उप पंजीयक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गन्ना पदाधिकारी, रोजगार पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, निरीक्षक, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी शाम‍िल हैं.  


UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?


 


BPSC 70th Vacancy 2024 : क्‍या चाह‍िए योग्यता 
अगर आप क‍िसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री रखते हैं तो आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20,21 या 22 वर्ष (पद के अनुसार) होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.


GK Quiz for Students: सबसे ज्‍यादा सोते हैं ये 10 जानवर, आख‍िरी वाले का नाम तो चौंका देगा आपको


 


BPSC 70th Exam 2024 : कैसे होगा सेलेक्‍शन  
चयन प्रक्रिया के तीन चरण में है. सबसे पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा है. सबसे आख‍िर में पर्सनल इंटरव्‍यू या डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होगा.  


GK Quiz for Students: ये हैं दुन‍िया के 8 सबसे महंगे फूल, आपने देखा है कभी?


 


BPSC 70th Exam 2024 : परीक्षा का पैटर्न 
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से प्रश्न होंगे जो ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप के होंगे. परीक्षा 2 घंटे चलेगी और कुल 150 अंकों की होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. हर गलत आंसर के लिए एक तिहाई अंक कटेंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषय और वैकल्पिक विषय शामिल हैं. मुख्य परीक्षा कुल 1000 अंकों की होगी. 


ये 8 आदतें कर देती हैं द‍िमाग को कमजोर, लोग बुलाने लगते हैं बेवकूफ