Career Options: 12वीं के बाद कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? ये कोर्स कर लिए तो मिलेंगी हाई पेइंग जॉब्स
Advertisement
trendingNow12081674

Career Options: 12वीं के बाद कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? ये कोर्स कर लिए तो मिलेंगी हाई पेइंग जॉब्स

Top Courses: कुछ समय पहले के ट्रेंड के देखें तो ज्यादातर 12वीं पास युवा बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी जैसे डिग्री कोर्स करते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ बच्चे बहुत स्मार्ट हो गए हैं. अब वो हाई पेइंग जॉब्स वाली फील्ड चुनते हैं.

Career Options: 12वीं के बाद कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? ये कोर्स कर लिए तो मिलेंगी हाई पेइंग जॉब्स

Career Options After 12th: आज के समय में किसी भी फील्ड में बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन देखने को मिलता है. कॉम्पीटिशन एग्जाम दिन-पर-दिन टफ होते जा रहे हैं. ऐसे में 12वीं से पहले ही ये सोचना जरूरी हो जाता है कि ऐसा कौन-सा सब्जेक्ट चुना जाए, जिसमें फ्यूचर भी अच्छा हो और मोटा पैसा कमाया जा सकें, क्योंकि 12वीं के बाद सही कोर्स और कॉलेज चुनने में कई तरह की परेशानियां आती हैं. ऐसे में आप बीटेक, एमबीबीएस जैसे कोर्स करने के बजाय कोई अलग क्षेत्र जैसे एविएशन, फैशन डिजाइनिंग, लॉ चुनकर, उसमें अपना करियर बनाकर हाई पेइंग जॉब्स कर सकते हैं. 

एविएशन इंडस्ट्री कोर्स
 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पास करने के बाद देश भर में लाखों बच्चे कॉलेज में दाखिला या जॉब्स के ऑप्शन तलाशेंगे. ऐसे में एविएशन के क्षेत्र में जाकर आप शानदार करियर बना सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में युवाओं का रुझान एविएशन इंडस्ट्री में बहुत बढ़ा है. इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए 12वीं के बाद डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसमें ग्राउंड से लेकर फ्लाइंग स्टाफ हर लेवल पर बहुत वैकेंसी निकलती हैं. आप इसमें एयर होस्टेस, फ्लाइट स्टुअर्ड, पायलट, मैनेजर जैसे प्रोफाइल पर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स
अगर आप क्रिएटिव हैं और लेटेस्ट फैशन पर पकड़ रखते हैं, तो फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में ग्रोथ की ढेरों संभावनाएं होती हैं. 12वीं के बाद आप NIFD, Pearl जैसे संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. पढ़ाई पूरी होने के बाद कुछ समय तक कहीं जॉब करने के बाद आप खुद का स्टूडियो भी सेट अप कर सकते हैं. फैशन डिजाइनर के तौर पर आप मोटा पैसा कमाते हैं. 

लॉ कोर्सेस
12वीं के बाद कानून की पढ़ाई करना अच्छा विकल्प है. इसके लिए क्लैट क्वालिफाई करके देश के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर सकते हैं. डिग्री पूरी होते ही आप किसी भी फर्म से जुड़ सकते हैं या कोर्ट में डायरेक्ट प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप कानून की किसी एक स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं. इस फील्ड में भी अच्छा पैसा है. ज्यूडिशरी में हाई पेइंग जॉब्स की अपार संभावनाएं हैं

मैनेजमेंट कोर्स
बीबीए और एमबीए करके आप लाखों की सैलरी पैकेज वाली जॉब कर सकते हैं. किसी कंपनी, होटल आदि में मैनेजर की नौकरी पाने के लिअ एमबीए करने के बाद एक इंटर्न के तौर पर करियर शुरू करके इंडस्ट्री की बारीकियों को समझें. इसके बाद आगे बढ़ना और ग्रोथ करना आसान हो जाएगा. बेहतर मैनेजर बनने के लिए सॉफ्ट स्किल्स पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है. 

Trending news